केवल 9 जिलों में 36 एक्टिव केस, 24 जिले कोरोना फ्री

केवल 9 जिलों में 36 एक्टिव केस, 24 जिले कोरोना फ्री

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के चार नए रोगी मिले

 जयपुर। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के चार नए रोगी मिले हैं। इनमें बीकानेर में 2, जयपुर, झालावाड़ में 1-1 नए रोगी हैं। बड़ी राहत है कि प्रदेश में 73 दिन से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। प्रदेश में आखिरी मौत जुलाई माह के अंतिम दिन हुई थी। जुलाई तक प्रदेश में 8954 मौतें हो चुकी थी। इसके बाद मौतों पर ब्रेक लग गया है। प्रदेश में वर्तमान में 36 एक्टिव केस है। इनमें से अकेले जयपुर में आधे 18 एक्टिव केस है। 24 जिलें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, नागौर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक कोरोना फ्री हो गए है। प्रदेश में कोरोनाकाल में पहली बार इतने जिले एक साथ कोरोना फ्री हुए हैं।

Post Comment

Comment List