कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

प्रोफेसर के तबादले से गुस्साए छात्रों ने तीन घंटे तक कि नारेबाजी

कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर छात्रों ने किया प्रदर्शन

छात्र नेता प्रवीण मेवाड़ा ने बताया कि महाविद्यालय पहले से ही शिक्षको की कमी से त्रस्त था ऐसे में हिंदी के व्याख्याता विष्णु शर्मा का स्थानांतरण होना विद्यार्थियों के लिए चिंता का विषय है। साथ ही बताया कि राजकीय महाविद्यालय रेवदर में करीबन 700 छात्र अध्यनरत है जो कि पहले से ही दो शिक्षको के भरोसे थे ऐसे में यदि स्थानांतरण नहीं रोका गया तो छात्रों द्वारा आगामी समय में विशाल धरना प्रदर्शन को अंजाम दिया जाएगा।

रेवदर। बुधवार को उपखंड मुख्यालय स्तिथ राजकीय महाविद्यालय के छात्रों द्वारा अपनी मांग को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि उपखंड मुख्यालय स्तिथ राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसरों के कुल 21 पद स्वीकृत है जिसमे से कुल दो पद पर व्याख्याता कार्यरत थे जिसमे से मंगलवार को हिंदी साहित्य के प्रोफेसर विष्णु शर्मा का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है जिसको लेकर छात्रों महाविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने चिंता जताते हुए बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर तथा विज्ञान वाणिज्य संकाय भी सरकार द्वारा खोले गए है ऐसे में शिक्षको की कमी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। छात्र नेता प्रवीण मेवाड़ा ने बताया कि महाविद्यालय पहले से ही शिक्षको की कमी से त्रस्त था ऐसे में हिंदी के व्याख्याता विष्णु शर्मा का स्थानांतरण होना विद्यार्थियों के लिए चिंता का विषय है। साथ ही बताया कि राजकीय महाविद्यालय रेवदर में करीबन 700 छात्र अध्यनरत है जो कि पहले से ही दो शिक्षको के भरोसे थे ऐसे में यदि  स्थानांतरण नहीं रोका गया तो छात्रों द्वारा आगामी समय में विशाल धरना प्रदर्शन को अंजाम दिया जाएगा। कॉलेज के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल ताराराम मय जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से समझाइश की साथ ही तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने पहूचकर मांग को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया।

Tags: locked up

Post Comment

Comment List

Latest News

न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया न्यूजीलैंड ने चौथे टी-20 मैच में पाकिस्तान को चार रन से हराया
टिम रॉबिन्सन (51) रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद विलियम ओ' रूर्के की धारदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने...
ग्रेटर महापौर ने मानसून पूर्व नालों की सफाई करने के लिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने सिविल सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर 8 में की पूजा अर्चना
मौसम का बिगड़ा मूड, तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत
रोडवेज बेड़े में शामिल होगी 510 नई बसें
तापमान बढ़ा तो पानी घटा, गांव-शहरोँ में टैंकरों से बुझ रही प्यास
श्रीलंका में ट्रक की सेना की कार से टक्कर, एक सैनिक की मौत