कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर छात्रों ने किया प्रदर्शन
प्रोफेसर के तबादले से गुस्साए छात्रों ने तीन घंटे तक कि नारेबाजी
छात्र नेता प्रवीण मेवाड़ा ने बताया कि महाविद्यालय पहले से ही शिक्षको की कमी से त्रस्त था ऐसे में हिंदी के व्याख्याता विष्णु शर्मा का स्थानांतरण होना विद्यार्थियों के लिए चिंता का विषय है। साथ ही बताया कि राजकीय महाविद्यालय रेवदर में करीबन 700 छात्र अध्यनरत है जो कि पहले से ही दो शिक्षको के भरोसे थे ऐसे में यदि स्थानांतरण नहीं रोका गया तो छात्रों द्वारा आगामी समय में विशाल धरना प्रदर्शन को अंजाम दिया जाएगा।
रेवदर। बुधवार को उपखंड मुख्यालय स्तिथ राजकीय महाविद्यालय के छात्रों द्वारा अपनी मांग को लेकर कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया तथा नारेबाजी कर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब है कि उपखंड मुख्यालय स्तिथ राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसरों के कुल 21 पद स्वीकृत है जिसमे से कुल दो पद पर व्याख्याता कार्यरत थे जिसमे से मंगलवार को हिंदी साहित्य के प्रोफेसर विष्णु शर्मा का स्थानांतरण अन्यत्र हो गया है जिसको लेकर छात्रों महाविद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने चिंता जताते हुए बताया कि महाविद्यालय में स्नातकोत्तर तथा विज्ञान वाणिज्य संकाय भी सरकार द्वारा खोले गए है ऐसे में शिक्षको की कमी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है। छात्र नेता प्रवीण मेवाड़ा ने बताया कि महाविद्यालय पहले से ही शिक्षको की कमी से त्रस्त था ऐसे में हिंदी के व्याख्याता विष्णु शर्मा का स्थानांतरण होना विद्यार्थियों के लिए चिंता का विषय है। साथ ही बताया कि राजकीय महाविद्यालय रेवदर में करीबन 700 छात्र अध्यनरत है जो कि पहले से ही दो शिक्षको के भरोसे थे ऐसे में यदि स्थानांतरण नहीं रोका गया तो छात्रों द्वारा आगामी समय में विशाल धरना प्रदर्शन को अंजाम दिया जाएगा। कॉलेज के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग से हेड कांस्टेबल ताराराम मय जाब्ते ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से समझाइश की साथ ही तहसीलदार जगदीश विश्नोई ने पहूचकर मांग को उच्च स्तर तक पहुंचाने का आश्वाशन दिया।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List