चुनावी मैदान में हनुमान बेनीवाल : वल्लभनगर विधानसभा में RLP प्रत्याशी उदयलाल डांगी के लिए किया जनसम्पर्क
बेनीवाल ने दर्जनों गावों में रालोपा उम्मीदवार उदयलाल डांगी के समर्थन में जनसम्पर्क करके बोतल के चिन्ह पर मतने की अपील की।
उदयपुर। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के बंबोरा में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवार उदय लाल डांगी के साथ पैदल जनसंपर्क करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि प्रदेश में दोनों पार्टियों को आरएलपी पार्टी चुनौती दे सकती है। ऐसे में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार मौका है कि दोनों पार्टियों को हराकर एलएलपी के उम्मीदवार विधानसभा पहुंचे, जिससे आने वाले दिनों में राजस्थान की जनता में यह संदेश जाए कि हमारे प्रदेश में तीसरी शक्ति के रूप में तेजी से उभर रही है।
उन्होंने दर्जनों गावों में रालोपा उम्मीदवार उदयलाल डांगी के समर्थन में जनसम्पर्क करके बोतल के चिन्ह पर मतने की अपील की। इस अवसर पर हनुमान बेनीवाल कहा कि वल्लभनगर क्षेत्र में विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है और दोनों पार्टियों ने मिलकर यहां की जनता को ठगा है, ऐसे में मत की चोट से भाजपा व कांग्रेस को जवाब देने का अवसर है।
उन्होंने कहा कि उदय लाल डांगी एक सच्चे जनसेवक है और हमेशा जनता के मध्य रहते है और भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता चुनाव होने के बाद यहां नजर नहीं आते परंतु डांगी हमेशा लोगो के साथ उनके मध्य रहेंगे । सांसद ने ट्रेक्टर चलाकर व गाँवो में पैदल जन सम्पर्क करके पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में उदयलाल डांगी के साथ आकोला,खेड़ी ,बड़ा राजपुरा ,पिथलपुरा (खेड़ी),पीथलपुरा (हवेली ) ,अमरपुरा जागीर,सालेड़ा व टूस डांगीयान आदि स्थानों पर जनसमपक किया।
Comment List