इटली में मोदी ने गांधी को किया नमन
इटली की सड़कों पर शिवतांडव स्त्रोत के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
रोम। इटली की सड़कों पर शिवतांडव स्त्रोत के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। यूरोप की यात्रा के पहले चरण में मोदी रोम गए। यहां ईयूआर में स्थापित महात्मा गांधी की आवक्ष कांस्य प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर वहां बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय समुदाय के लोग मौजूद थे। मोदी ने ट्वीट किया कि रोम में गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर मिला, जिनके आदर्श लोगों को प्रेरणा देते है। इससे पहले मोदी ने आधिकारिक कार्यक्रम में यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष मिशेल एवं यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सूला वान डेर लियेन से मुलाकात की।
Comment List