मंत्रिमंडल का फैसला आलाकमान पर

मंत्रिमंडल का फैसला आलाकमान पर

बीजेपी सरकार काम कम करती है और प्रचार ज्यादा करती है: गहलोत

दिल्ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को 10, जनपथ पर सोनिया गांधी से शिष्टाचार भेंट की. सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद सीएम गहलोत ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सीएम गहलोत ने मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का मामला पार्टी आलाकमान पर छोड़ा है। उसी के दिशा निर्देश में यह काम होगा। सीएम गहलोत की राहुल गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी। वह दिल्ली से बाहर हैं। गहलोत ने सोनिया गांधी से देश एवं राज्य के राजनीतिक हालात समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। कहा, जब आलाकमान से मिलना होता है तो कई मसलों पर बात होती है।

सीएम गहलोत ने दिल्ली में मीडिया से रूबरू होते हुए महंगाई और बिगड़ती अर्थव्यवस्था के हालात के लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उसकी नीतियों के कारण आम जनता परेशान हो रही है। गहलोत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह सरकार काम कम करती है और प्रचार ज्यादा करती है। वहीं गहलोत ने पेट्रोल डीजल की कीमतों में और कमी करने का केन्द्र सरकार से आग्रह किया। वैट कम करने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार को इस फैसले से घाटा होगा। राजस्व की हानि होगी। फिर भी सरकार जल्द ही इस बारे में कोई निर्णय लेगी। इस सरकार के काम करने के तौर तरीकों से समाज का ताना बाना खराब हुआ है। यह सरकार लोगों को आपस में लड़वा रही है। जिससे माहौल खराब हो रहा है। यह सरकार लोकतांत्रिक तौर तरीकों का पालन नहीं कर रही है। बल्कि कई अच्छी परंपराएं टूटी हैं। जिसका भविष्य में हमें नुकसान होगा।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत वित्तमंत्री जीएसटी बैठक में शामिल नहीं हुई, सरकार में सब कुछ ठीक नहीं: गहलोत
गहलोत ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्य की बात है कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री विदेश जाकर वहां के...
रेल कर्मचारियों के हित में रेलवे और एसबीआई के बीच करार
रामगंज के श्रीलाडली जी मंदिर में जन्मोत्सव की तैयारियां जोरो पर
हनुमानगढ-गोगामेडी मेला स्पेशल रेलसेवा का संचालन
वाणिज्य कर विभाग का संयुक्त आयुक्त आठ लाख रुपए की घूस लेते गिरफ्तार
खाद्य सुरक्षा में e-KYC नही कराई तो 1 नवम्बर से नहीं मिलेगा राशन: गोदारा
मोदी को मणिपुर में शांति स्थापना के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए: गहलोत