मणिपुर में उग्रवादी हमले में 46 एआर के सीओ समेत छह लोगों की मौत, राजनाथ ने कहा -मणिपुर हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
हमले में चार अन्य लोगों घायल
इंफाल। मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को घात लगाकर किये गये उग्रवादी हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनके परिवार के दो सदस्य और अन्य चार जवानों की मौत हो गई। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले को दुखद बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है और कहा है कि यह कायराना हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सिंह ने शनिवार को एक ट्वीट संदेश में कहा, ''मणिपुर के चूड़ाचंदपुर में असम राइफल्स के काफिले पर कायराना हमला दुखद और ङ्क्षनदनीय है। राष्ट्र ने 46 असम राइफल्स के सीओ सहित पांच बहादुर सैनिकों को खो दिया है। हमले में सीओ के परिवार के दो सदस्यों के भी मौत हुई है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। दोषियों को जल्द ही दंड दिया जाएगा।"
उल्लेखनीय है कि मणिपुर में चूड़ाचंदपुर जिले के सेहकेन गांव के पास शनिवार को घात लगाकर किये गये उग्रवादी हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर, उनके परिवार के दो सदस्य और चार जवानों की मौत हो गई। हमले में चार अन्य लोगों के घायल होने की भी खबर है।
Comment List