ब्याज दर बढऩे से शेयर बाजार में गिरावट

बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में कोहराम

ब्याज दर बढऩे से शेयर बाजार में गिरावट

आसमान छू रही महंगाई पर लगाम लगाने के लिए इस सप्ताह अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, स्वीट्जरलैंड एवं नॉर्वे के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। इससे हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से अंतर्राष्ट्रीय बाजार दो साल के निचले स्तर पर आ गया।

मुंबई । बेकाबू महंगाई को नियंत्रित करने के लिए दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने से वैश्विक बाजार के दो साल के निचले स्तर तक गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में कोहराम मच गया और वे डेढ़ प्रतिशत से अधिक गिर गए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1020.80 अंक यानी 1.73 प्रतिशत का गोता लगाकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58098.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 302.45 अंक अर्थात 1.72 प्रतिशत की गिरावट लेकर 17327.35 अंक पर आ गया। बीएसई का मिडकैप 2.28 प्रतिशत टूटकर 25,271.41 अंक और स्मॉलकैप 1.92 प्रतिशत गिरकर 28,812.76 अंक पर रहा।

आसमान छू रही महंगाई पर लगाम लगाने के लिए इस सप्ताह अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, स्वीट्जरलैंड एवं नॉर्वे के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। इससे हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से अंतर्राष्ट्रीय बाजार दो साल के निचले स्तर पर आ गया। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.72, जर्मनी का डैक्स 1.88, जापान का निक्केई 0.58, हांगकांग का हैंगसेंग 1.18 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 प्रतिशत गिर गया। इसके दबाव में बीएसई के सभी 19 समूहों में बिकवाली हुई। इससे यूटिलिटीज 3.48, पावर 3.40, कमोडिटीज 1.66, सीडी 1.82, ऊर्जा 1.73, वित्तीय सेवाएं 2.56, इंडस्ट्रियल्स 1.97, दूरसंचार 2.17, ऑटो 1.69, बैंकिंग 2.50, पूंजीगत वस्तुएं 2.06, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.76, धातु 1.36, तेल एवं गैस 1.63 रियल्टी समूह के शेयरों ने 2.97 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इस दौरान बीएसई में कुल 3587 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2497 में बिकवाली, जबकि 983 में लिवाली हुई वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 44 कंपनियां लाल, जबकि पाच हरे निशान पर रही। वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुरक्षा व्यवस्था : 5 राज्यों की सीमाओं पर बनाई 225 चैक पोस्ट सुरक्षा व्यवस्था : 5 राज्यों की सीमाओं पर बनाई 225 चैक पोस्ट
निर्वाचन क्षेत्रों में बेहतर मतदान करने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं के अतिरिक्त बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध रहेगा। यदि...
भाजपा के बूथ पर प्रत्याशी के बैनर तक नहीं, मोदी के नाम पर मांग रहे वोट 
ऑस्ट्रेलिया में अपराधियों के खिलाफ अभियान में 20 से अधिक किशोर गिरफ्तार 
वोटिंग पर दिखा गर्मी का असर, कम संख्या में पहुंच रहे है मतदाता
मई में सिकंदर की शूटिंग शुरू करेंगे सलमान खान!
लोकसभा चुनाव में इंडिया समूह की होगी जीत : स्टालिन
घूंघट ओढ़कर गीत गाते हुए मतदान करने पहुंची महिलाएं