ब्याज दर बढऩे से शेयर बाजार में गिरावट

बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में कोहराम

ब्याज दर बढऩे से शेयर बाजार में गिरावट

आसमान छू रही महंगाई पर लगाम लगाने के लिए इस सप्ताह अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, स्वीट्जरलैंड एवं नॉर्वे के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। इससे हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से अंतर्राष्ट्रीय बाजार दो साल के निचले स्तर पर आ गया।

मुंबई । बेकाबू महंगाई को नियंत्रित करने के लिए दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने से वैश्विक बाजार के दो साल के निचले स्तर तक गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में कोहराम मच गया और वे डेढ़ प्रतिशत से अधिक गिर गए। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1020.80 अंक यानी 1.73 प्रतिशत का गोता लगाकर 59 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 58098.92 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 302.45 अंक अर्थात 1.72 प्रतिशत की गिरावट लेकर 17327.35 अंक पर आ गया। बीएसई का मिडकैप 2.28 प्रतिशत टूटकर 25,271.41 अंक और स्मॉलकैप 1.92 प्रतिशत गिरकर 28,812.76 अंक पर रहा।

आसमान छू रही महंगाई पर लगाम लगाने के लिए इस सप्ताह अमेरिका, ब्रिटेन, स्वीडन, स्वीट्जरलैंड एवं नॉर्वे के केंद्रीय बैंकों ने ब्याज दर में बढ़ोतरी कर दी है। इससे हतोत्साहित निवेशकों की बिकवाली से अंतर्राष्ट्रीय बाजार दो साल के निचले स्तर पर आ गया। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 1.72, जर्मनी का डैक्स 1.88, जापान का निक्केई 0.58, हांगकांग का हैंगसेंग 1.18 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.66 प्रतिशत गिर गया। इसके दबाव में बीएसई के सभी 19 समूहों में बिकवाली हुई। इससे यूटिलिटीज 3.48, पावर 3.40, कमोडिटीज 1.66, सीडी 1.82, ऊर्जा 1.73, वित्तीय सेवाएं 2.56, इंडस्ट्रियल्स 1.97, दूरसंचार 2.17, ऑटो 1.69, बैंकिंग 2.50, पूंजीगत वस्तुएं 2.06, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.76, धातु 1.36, तेल एवं गैस 1.63 रियल्टी समूह के शेयरों ने 2.97 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इस दौरान बीएसई में कुल 3587 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2497 में बिकवाली, जबकि 983 में लिवाली हुई वहीं 107 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 44 कंपनियां लाल, जबकि पाच हरे निशान पर रही। वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

 

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश