पुतिन की परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी, ईयू ने कहा इसे हल्के में न लें
देश के नाम संदेश में पुतिन ने कहा था- विनाश के कई हथियार हैं
बोरेल ने कहा कि निश्चित रूप से यह एक खतरनाक क्षण है क्योंकि रूसी सेना को यूक्रेनी सेना ने पीछे धकेल दिया है और ऐसे में रूसी राष्ट्रपति की परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर धमकी दी गयी है, जो बहुत बुरा है।
लंदन। यूरोपियन यूनियन के विदेश नीति प्रमुख जोसेप बोरेल ने कहा है कि यूक्रेन-रूस युद्ध अब एक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इस युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन की धमकी को गंभीरता से लिया जाना चाहिए।
बोरेल ने कहा कि निश्चित रूप से यह एक खतरनाक क्षण है क्योंकि रूसी सेना को यूक्रेनी सेना ने पीछे धकेल दिया है और ऐसे में रूसी राष्ट्रपति की परमाणु हथियारों के इस्तेमाल को लेकर धमकी दी गयी है, जो बहुत बुरा है।
ईयू के अधिकारी के हवाले से बताया गया कि युद्धक्षेत्र में पुतिन को जबरदस्त झटका लगा है। बोरेल ने कहा कि देश के नाम एक दुर्लभ संदेश में इसी सप्ताह रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके देश के पास विनाश के कई हथियार हैं और हम सभी उपस्थित विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे। मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। बोरेल ने कहा कि जब लोग यह कहते हैं कि यह मजाक नहीं है तो आपको उन्हें गंभीरता से लेना होगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List