कांग्रेसजनों ने गोकुल भाई भट्ट को अर्पित की पुष्पांजलि
पुण्यतिथि पर पार्टी मुख्यालय पर कार्यक्रम
भट्ट के सार्वजनिक जीवन में पार्टी के लिए समर्पण को याद करते हुए कहा कि भट्ट बेहद मिलनसार और लोगों की सेवा का भाव रखने वाले नेता थे। पार्टी को सक्रिय रखते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का उन्होंने काम किया।
जयपुर। पूर्व पीसीसी चीफ गोकुलभाई भट्ट की पुण्यतिथि पर पार्टी मुख्यालय पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों ने भट्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता रामसिंह कस्वा, राजेश पांडे, पूर्व विधायक नवरंग सिंह, दीपक धीर, शरीफ खान, अयूब खान, सत्येंद्र जादौन, अशोक चौहान, रामकरण कुमावत सहित अनेक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भट्ट के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उपस्थित कांग्रेसजनों ने भट्ट के सार्वजनिक जीवन में पार्टी के लिए समर्पण को याद करते हुए कहा कि भट्ट बेहद मिलनसार और लोगों की सेवा का भाव रखने वाले नेता थे। पार्टी को सक्रिय रखते हुए कार्यकर्ताओं में जोश भरने का उन्होंने काम किया। पार्टी के प्रति उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List