लॉ यूनिवर्सिटी में एक वर्षीय एलएलएम पाठ्यक्रम की होगी शुरुआत
8 अक्टूबर को होगा शुभारम्भ
विश्वविद्यालय के एलएलएम एक वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सत्र का उदघाटन प्रोफ़ेसर फ़ैजान मुस्तफ़ा कुलपति नालसार द्वारा किया जाएगा। द्वतीय बैच का प्रो. एस. के. भटनागर, कुलपति लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा तथा इस तीसरे बैच का उदघाटन जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी के द्वारा किया जाएगा।
जयपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के ऑन कैंपस एलएलएम एक वर्षीय पाठ्यक्रम शुरु किया जाएगा। तीसरे बैच का विधिवत शुभारम्भ जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी पूर्व मुख्य न्यायाधीश, मद्रास उच्च न्यायालय तथा वर्तमान चैयरमैन, सफ़ेमा के उदबोधन के साथ 8 अक्टूबर को 10.30 बजे होगा। कुलपति डॉ. देव स्वरुप ने बताया कि विश्वविद्यालय के एलएलएम एक वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम सत्र का उदघाटन प्रोफ़ेसर फ़ैजान मुस्तफ़ा कुलपति नालसार द्वारा किया जाएगा। द्वतीय बैच का प्रो. एस. के. भटनागर, कुलपति लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ द्वारा तथा इस तीसरे बैच का उदघाटन जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी के द्वारा किया जाएगा।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List