पूर्व मंत्री युनूस खान को देख फफकी पूर्व सांसद स्व. महावीर भगोरा की धर्मपत्नी, बोली: निधन के एक साल बाद भी उनकी पेंशन का पता नहीं

पूर्व मंत्री युनूस खान को देख फफकी पूर्व सांसद स्व. महावीर भगोरा की धर्मपत्नी, बोली: निधन के एक साल बाद भी उनकी पेंशन का पता नहीं

एक सप्ताह में होगा निस्तारण ?

उदयपुर। ‘मेरे पति स्व. महावीर भगोरा, 1993-98 तक विधायक रहे, 2004 में सांसद बने, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि उनकी मृत्यु को करीब एक साल होने आया है, लेकिन उनकी पेंशन अब तक शुरू नहीं हो पाई है। घर के सदस्यों की इतनी आमदनी नहीं है कि गुजारा चल सके। पेंशन से संबंधित प्रकरण बनाकर जिला प्रशासन में दे दिया गया, लेकिन अब तक उनकी पेंशन शुरू नहीं की गई है।’ आंखों में आंसू और चेहरे पर मायूसी के भाव के साथ यह वेदना पूर्व सांसद स्व. महावीर भगोरा की धर्मपत्नी लाजवंती ने सोमवार को पूर्व मंत्री युनूस खान और नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर महेंद्र शेखावत के सामने व्यक्त की। शेखावत ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को पूर्व मंत्री युनूस खान के साथ स्व. भगोरा के निवास पर गए थे। जैसे ही उनके घर में प्रवेश किया तो उनकी धर्मपत्नी का रूदन शुरू हो गया।

घर खर्च चलाना हुआ मुश्किल
उन्होंने अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए कहा कि स्व. भगोरा के निधन के बाद घर की स्थितियां काफी बदल गई है। घर के सदस्य इतनी आय अर्जित नहीं कर पाते हैं कि घर-गुजारा चलाया जा सके। उनकी पेंशन को लेकर जिला प्रशासन में प्रकरण पेश कर दिया है, लेकिन एक साल बाद भी परिणाम शून्य है।

एक सप्ताह में होगा निस्तारण
शेखावत ने बताया कि मौके से ही पूर्व मंत्री युनूस खान ने जिला कलक्टर चेतन देवड़ा को इस प्रकरण को लेकर बातचीत की तो उन्होंने जानकारियां जुटाकर कुछ समय के बाद खान से संपर्क कर बताया कि स्व. भगोरा के पेंशन प्रकरण को आगामी एक सप्ताह में सुलझा दिया जाएगा। इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों को भी यह बात सुनकर आश्चर्य हुआ।

Post Comment

Comment List

Latest News

बढ़ते तापमान के साथ मच्छर सक्रिय, मलेरिया का खतरा बढ़ा, जनवरी से अब तक 116 मरीज मिले बढ़ते तापमान के साथ मच्छर सक्रिय, मलेरिया का खतरा बढ़ा, जनवरी से अब तक 116 मरीज मिले
बाड़मेर जिले में 26, जैसलमेर में 22 और जयपुर में मिल चुके हैं 3 मरीज
धोनी, सचिन और विराट को गर्मी से बचाने का 1 माह का खर्चा एक से डेढ़ लाख रुपए
शासन सचिव ने फिर किया जलभवन का औचक निरीक्षण : 11 अनुपस्थित मिले, चार को नोटिस
आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार