जयपुर के होटल में अब तक की चोरी की सबसे बड़ी वारदात : क्लार्क्स आमेर होटल में करीब 2 करोड रुपए की चोरी
होटल कर्मियों की बड़ी लापरवाही से हुई चोरी की वारदात।
जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में स्थित होटल क्लार्क्स आमेर में चोर लॉकर से एक दर्जन डायमंड के सेट और 95 हजार की नकदी चोरी कर ले गए। यहां पर एक परिवार मुंबई से वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए आया हुआ था। चोरी के पीछे होटल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। चोरी की वारदात की सूचना पर डीसीपी प्रहलाद कृष्ण या समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की पुलिस ने बताया कि मुंबई निवासी राहुल भाटिया ने रिपोर्ट दी है कि उसके परिवार यहां पर वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए आया था। यहां पर एक व्यक्ति खुद को शादी के परिवार का सदस्य बताकर होटल कर्मियों के पास पहुंचा और उसने वहां से लॉकर की चाबी ले ली। यहां से वह व्यक्ति रात को डायमंड की कीमत सेट की 2 करोड़ रुपये कीमत के सामान चोरी कर ले गया। हालांकि पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं होटल कर्मियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल जवाहर सर्किल थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुंबई के व्यापारी ने होटल में 45 कमरे बुक कराये थे। 1 घंटे तक अज्ञात व्यक्ति होटल में घूमता रहा। अप पुलिस डॉग स्क्वाड के मार्फत जांच करने में जुटी है।
Comment List