10 लाख रुपए लेकर तस्करों को छोड़ने वाली महिला इंस्पेक्टर बर्खास्त : दैनिक नवज्योति ने बर्खास्त होने का पहले ही दिन कर दिया था खुलासा
पूर्व में कांस्टेबल हो चुके हैं बर्खास्त''
जयपुर। मादक पदार्थ तस्करों को पकड़कर 10 लाख रुपए लेकर उन्हें छोड़ने वाली महिला पुलिस इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ को आईजी नवज्योति गोगोई ने शुक्रवार को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया। इस प्रकरण में एसपी सिरोही धर्मेन्द्र सिंह दो दिन पूर्व ही तीन कांस्टेबल हनुमान, सुरेश और ओमप्रकाश को बर्खास्त कर चुके हैं। पुलिस इंस्पेक्टर सीमा जाखड़, तीन कांस्टेबल के बर्खास्त करने का खुलासा दैनिक नवज्योति ने 17 नवम्बर के अपने अंक में कर दिया था। सिरोही एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि 15 नवम्बर 2021 को थानाप्रभारी बरलूट सीमा जाखड़ ने मय जाब्त के साथ नाकाबंदी के दौरान वाहन में भरे अवैध डोडा पोस्त जब्त कर मुकदमा दर्ज किया। इस प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई के दौरान मौके से जब्त वाहन से अभियुक्त को सीमा जाखड़, कांस्टेबल ओमप्रकाश, सुरेश कुमार और हनुमानाराम ने मिलीभगत कर फरार करा दिया।
सिरोही के बरलूट महिला थानाप्रभारी ने नाकाबंदी में मादक पदार्थ तस्करों को पकड़कर छोड़ दिया और गाड़ी समेत मादक पदार्थ जब्त कर लिया था। इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कराई तो ये सभी दोषी पाए गए। इन सभी को बर्खास्त किया गया है। अपराधियों से मिलीभगत करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं बख्शा जाएगा। -मोहन लाल लाठर, डीजीपी, राजस्थान
Comment List