विधि महाविद्यालयों के एलएलबी प्रथम वर्ष टाइम टेबल जारी, 9 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक होगी परीक्षा, 20 दिन में परिणाम होगा जारी
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया टाइम टेबल
जयपुर। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से सम्बद्ध विधि महाविद्यालयों के एलएलबी प्रथम वर्ष के 11000 से अधिक छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 9 दिसम्बर से लेकर 18 दिसंबर तक प्रदेश के 35 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
कुलपति डॉ. देव स्वरूप ने बताया कि कोविड के चलते और बार काउन्सिल की एडवाइज़री को ध्यान में रखते हुए सत्र 20-21 के एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्रों को द्वितीय वर्ष में प्लेस करते हुए 2 अगस्त से उनकी पढ़ाई शुरू करते हुए यह निर्णय लिया गया था कि हालात सामान्य होने पर प्रथम वर्ष की परीक्षाएँ समानांतर रूप से आयोजित की जाएगीं। उसी निर्णय के अनुरूप सभी तय्यारियाँ पूर्ण कर परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है और कम से कम समय में उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनस्क्रीन मूल्यांकन कर कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा !
Comment List