100 बिडरों को थमाया नोटिस, 118 प्रोजेक्टरों पर लटकी तलवार
अब कल से रेरा अथॉरिटी में होगी सुनवाई
जयपुर। रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटरी ने तिमाही प्रोग्रेस रिपोर्ट नहीं भेजने पर 100 बिल्डरों को नोटिस थमाया है। इन बिल्डरों के करीब 118 प्रोजेक्ट है, जिनकी निर्धारित समय में प्रगति नहीं बताई गई है। अब अथॉरिटी ने इन बिल्डरों को नोटिस के जरिए सुनवाई का मौका दिया है। इनकी शुक्रवार से अथॉरिटी चेयरमेन सुनवाई करेंगे। इस दौरान संतोषजनक जवाब नही मिलने पर रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट को निरस्त करने के साथ ही जुर्माना लगाया जा सकेगा।
हालांकि अथॉरिटी ने सभी बिल्डरों को तीसरी बार मौका दिया था कि क्यूपीआर को ऑनलाइन अपडेट जानकारी के साथ भरा जाए, लेकिन उसके बाद भी प्रमोटर्स ने आदेशों के तहत 31 अक्टूबर तक क्यूपीआर नहीं भरी। ऐसे में अब इन 100 बिल्डरों को नोटिस देकर उनके 118 प्रोजेक्ट को लेकर सुनवाई के लिए बुलाया है। यह सुनवाई फुल बैंच के सामने होगी। अथॉरिटी में रजिस्टर्ड कुल 1500 प्रोजेक्टरों में अब तक 1300 से अधिक प्रोजेक्ट की क्यूपीआर मिल चुकी है।
Comment List