14 लाख रुपए हड़पने वाली लुटेरी दुल्हन का नकली पिता गिरफ्तार

14 लाख रुपए हड़पने वाली लुटेरी दुल्हन का नकली पिता गिरफ्तार

जमीन बेचकर ठगों को दिए थे रुपए

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने सोमवार को 14 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़पने वाली लुटेरी दुल्हन का नकली पिता को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) हरेन्द्र महावर ने बताया कि गत 14 नवम्बर को परिवादी रामदयाल शर्मा निवासी मुहाना ने रिपोर्ट दी थी कि सुरेश शर्मा व दीपक शर्मा निवासी थानागाजी अलवर, शम्भूदयाल पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी अभयपुरा जयपुर और रामचन्द्र शर्मा निवासी मुकुंदपुरा ने संगीता नाम की युवती को सुरेश शर्मा की बेटी बताकर परिवादी रामदयाल के साथ शादी करवा दी। इन्होंने शादी कराने की एवज में 14 लाख रुपए नकद ले लिए, जो परिवादी ने जमीन बेचकर एकत्रित किए थे। संगीता कुछ दिनों तक रामदयाल की पत्नी बनकर रही। बाद में वह घर से जेवर और पांच लाख रुपए लेकर गायब हो गई। गिरफ्तार आरोपित सुरेश चन्द्र शर्मा (45) मांदरी माल कंवर के पास थानागाजी अलवर का रहने वाला है। इस रिपोर्ट पर एक टीम बनाई गई और जांच कर लुटेरी दुल्हन के तथाकथित पिता सुरेश को गिरफ्तार कर लिया। अब अन्य आरोपियों समेत लुटेरी दुल्हन के पिता की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यूं करते थे वारदात
आरोपी पहले शादी नहीं होने वाले लोगों से संपर्क करते फिर शादी करवाने का झांसा देकर फंसाते थे। परिवादी ने अपनी जमीन बेचकर इन ठगों को 14 लाख रुपए दिए थे। फिर इन शातिर ठगों ने अनजान युवती को अपनी बेटी बताकर शादी करवा दी। इन्होंने शादी के समय युवती के परिवार में अन्य कोई सदस्य नहीं होना बताया था। बाद में जब फर्जीवाड़ा का पता चलता तो उसे झूठे दहेज व बलात्कार के मुकदमों में फंसाने की धमकी देते थे।

Post Comment

Comment List

Latest News