कुख्यात मोग्या गैंग के 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढे

चिकित्सा मंत्री के घर के निकट मंडावरी में की थी लूट

कुख्यात मोग्या गैंग के 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढे

एसपी संजीव नैन ने वारदात का खुलासा करते  बताया कि 30 अक्टूबर की रात को वारदात को अंजाम देने में 7-8 बदमाश शामिल थे।

लालसोट। दौसा पुलिस की स्पेशल टीम ने मंडावरी में हुई डकैती व फायरिंग की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय नकबजनी व डकैती गैंग के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसपी संजीव नैन ने वारदात का खुलासा करते  बताया कि 30 अक्टूबर की रात को वारदात को अंजाम देने में 7-8 बदमाश शामिल थे। जिनमें से मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के निवासी सागर मोग्या, सोनू आदिवासी, मोहन सिंह, आकाश मोग्या व वीरपाल मोग्या को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार चल रहे अन्य बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी बदमाश मोग्या गैंग के सदस्य हैं, जो यहां से पहले टोंक, महुवा व कोलवा समेत कई अन्य जगहों पर वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। ऐसे में वारदात में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगाने के लिए पुलिस इनसे गहन पूछताछ में जुटी है। एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य बेहद शातिर तरीके से वारदातों को अंजाम देते हैं। पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के कुछ बदमाश जहां वारदात करनी होती है वहां जाकर रेकी करते हैं। इसके बाद बाइक से वारदात स्थल से कुछ दूरी पर रुकते हैं, इनमें से कई बदमाश पैदल चलकर आबादी क्षेत्र में चिन्हित की गई जगह पर वारदातों को अंजाम देने घरों में घुसते हैं। इस दौरान जाग होने या विरोध करने पर धमकाते हैं तथा ज्यादा विरोध करने पर फायरिंग भी कर देते हैं। इनकी टीम में 15 से 20 बदमाश है जो अलग.अलग जगहों पर वारदातों को अंजाम देते हैं। 

चिकित्सा मंत्री के घर के पास हुई थी वारदात
गत 30 अक्टूबर की रात को मंडावरी में 7.8 बदमाशों ने धर्मेंद्र शर्मा, रमेश लक्षकार व कमलकांत सोनी के मकानों में घुसकर सवा 2 लाख रुपए व आभूषण की डकैती की थी। जाग होने पर भागते वक्त भगत की ढाणी के ग्रामीणों ने बदमाशों का मुकाबला किया। इस दौरान बदमाशों की फ ायरिंग में गोली लगने से 4 लोग घायल हो गए थे।उलेखनीय है कि वारदात का खुलासा नहीं होने से नाराज चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने पिछले दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग लेकर नाराजगी जताते हुए मंडावरी थाना इंचार्ज को फटकार लगाई थी। 

Post Comment

Comment List

Latest News