वन्दे भारत ट्रेन से जुड़ेगा अजमेर, कैरिज कारखाने में मरम्मत भी होगी

रेल मंत्री वैष्णव ने दी सौगात

वन्दे भारत ट्रेन से जुड़ेगा अजमेर, कैरिज कारखाने में मरम्मत भी होगी

रेल मंत्री ने लोको कारखाना पहुंचकर भाप का इंजन देखा। वैष्णव ने कहा कि इंजन की सीटी सुनकर पुरानी यादें ताजा हो गई। वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा से गतिविधियों और योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।

कासं/अजमेर। रेल, संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव मंगलवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर अजमेर के कैरिज कारखाने को ‘वन्दे भारत’ ट्रेन की आवधिक मरम्मत किए जाने का उपहार दे गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि वन्दे भारत ट्रेन की मरम्मत के लिए आवश्यक संसाधन शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। रेल मंत्री वैष्णव ने कैरिज वर्कशॉप में पेन्ट अनुभाग, बोगी, एसी, रिबिल्डिंग सहित कई अनुभागों का निरीक्षण किया। उन्होेंने मुख्य कारखाना प्रबंधक अशोक अबरोल से कारखाने के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।  

कर्मचारियों से बोले-क्या चाहते हो
इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से सवाल पूछा कि बोलो क्या चाहते हो। कर्मचारियों ने कारखाने को प्रोडेक्शन यूनिट बनाने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित कई सारी मांगें रखीं। उन्होंने घोषणा की कि अजमेर में अब आने वाले दिनों में वन्दे भारत ट्रेन की आवधिक मरम्मत की जाएगी। इसके लिए आवश्यक संसाधन शीघ्र ही उपलब्ध कराए जाएंगे। 

पुरानी यादें ताजा हो गई
रेल मंत्री ने लोको कारखाना पहुंचकर भाप का इंजन देखा। वैष्णव ने कहा कि इंजन की सीटी सुनकर पुरानी यादें ताजा हो गई। वैष्णव ने उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक विजय शर्मा से गतिविधियों और योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। उसके बाद अजमेर स्टेशन के निरीक्षण के लिए पहुंचे। उन्होंने बुक स्टॉल से ‘महासमर’ नामक एक किताब का सेट 3000 रुपए नकद देकर खरीदा। स्टेशन री-डेवलपमेन्ट कार्य के बारे में अधिकारियों से बातचीत करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान