विजय दिवस : CM गहलोत ने किया जवानों की शहादत को नमन

विजय दिवस : CM गहलोत ने किया जवानों की शहादत को नमन

अमर जवान ज्योति पर विजय दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

जयपुर। विजय दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमर जवान ज्योति पर जवानों की शहादत को नमन करते हुए पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद 1971 की लड़ाई में भाग लेने सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों  को शाॅल ओढाकर मोमेंटो देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने 1971 की लड़ाई के दिनों को याद करते हुए कहा कि मैं भी सीमा पर शरणार्थियों की सेवा करने गया था। उन्होंने कहा कि एक करोड़ लोग देश की धरती पर शरणार्थी बनकर आए थे तब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कड़े निर्णय लेकर सारी जिम्मेदारी भारतीय सेना सौंपी और भारतीय सेना अदम्य साहस और शौर्य का प्रदर्शन कर 90 हजार से पाकिस्तानी सैनिकों को समर्पण कराया था। इसकी वजह से आज बांग्लादेश खुली सांस ले पा रहा है। सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में  घर घर से सेना में जाने का जज्बा है, शेखावाटी तो शहीदों की धरती है और मैं ऐसे प्रदेश का मुख्यमंत्री हूँ, ये सोचकर गर्व महसूस हो रहा है। सेना से जुड़े मामलों में पहले पैकेज मामूली था इसलिए अब हमने उसको बढ़ाया है और 1971 की लड़ाई में शहीद के परिजनों को भी नौकरी दी जाएगी। कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्रियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, सैन्य अधिकारी, सेवानिवृत्त अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

 

 

Post Comment

Comment List

Latest News