लारा दत्ता ने दिए इंडियन ज्वैलर्स डिजाइन के अवॉर्ड
निर्णायक मण्डल ने 22 प्रविष्टियां चयनित की
इस प्रतियोगिता के लिए देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी प्रतिभागी डिजाइन समीक्षा एवं चयन के लिए प्रस्तुत की।
जयपुर। जेजेएस इंडियन ज्वैलर्स डिजाइन अवार्ड्स का पुरस्कार वितरण अभिनेत्री लारा दत्ता ने जयपुर के जेईसीसी कन्वेनशन सेंटर में एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में किया। इस प्रतियोगिता के लिए देश के आभूषण निर्माताओं, खुदरा विक्रेताओं एवं डिजाइनरों ने विभिन्न श्रेणियों तथा मूल्य वर्ग में अपनी प्रतिभागी डिजाइन समीक्षा एवं चयन के लिए प्रस्तुत की।
निर्णायक मण्डल ने इनमें से 22 प्रविष्टियां पुरस्कार के लिए चयनित की। इस वर्ष अचीवमेन्ट अवार्ड के जेजेएस कमेटी के चेयरमैन विमल चंद सुराणा को सम्मानित किया गया। अवार्ड समिति के कन्वीनर अर्पित काला ने बताया कि एमरल्ड ज्वॅल इण्डस्ट्री इण्डिया लि, कोयम्बटूर व रिलायन्स ज्वैलर्स मुम्बई, टैम्पल ज्वैलरी के लिए, वेगा गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स सहित कई श्रेणियों के अवॉर्ड दिए गए।

Comment List