मलाइका, अर्जुन और वरुण ने किए बाघ दर्शन
तीनों कलाकारों का यहां 3 जनवरी तक रूकने का कार्यक्रम है
रणथम्भौर में सफारी के बाद तीनों स्टार्स होटल ओबरॉय पहुंचे। यहां पर उन्होंने एलीफेंट सफारी के एलीफेंट के साथ फोटो भी खिंचाई।
न्यूज सर्विस/नवज्योति, सवाई माधोपुर। शुक्रवार को रणथम्भौर पहुंचे फिल्म सितारे मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर और वरुण धवन ने शनिवार सुबह टाइगर सफारी कर बाघ के दीदार किए। उन्होंने जोन नंबर तीन और चार पर टाइगर सफारी की। वरूण धवन ने बाघ को अठखेलियां करते हुए देखा जिसका एक वीडियो वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। रणथम्भौर में सफारी के बाद तीनों स्टार्स होटल ओबरॉय पहुंचे। यहां पर उन्होंने एलीफेंट सफारी के एलीफेंट के साथ फोटो भी खिंचाई।
दोपहर की पारी में सभी तीनों फिर एक बार स्टार टाइगर सफारी के लिए पहुंचे। शाम को 31 दिसम्बर की पार्टी में शरीक हुए। तीनों कलाकारों का यहां 3 जनवरी तक रूकने का कार्यक्रम है।
Tags: varun dhawan
Related Posts
Post Comment
Latest News
14 Dec 2025 19:00:23
राज्यों में पराली जलाने की कोई घटना सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर ऊंचा बना हुआ...

Comment List