आज घोषित होंगे जिला प्रमुख के प्रत्याशी, वहीं शुरू होगी तोड़फोड़ की राजनीति
कांग्रेस ने चारों जिलों में प्रधान पदों के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू करते हुए पार्टी और समर्थक पार्षदों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है।
जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों करौली, श्री गंगानगर, कोटा और बारां में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद कांग्रेस अब जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख और प्रधान तथा उप प्रधान बनाने की तैयारी में जुट गई है। इसके लिए कॉन्ग्रेस बुधवार को जिला प्रमुख और प्रधानों के सिंबल जारी करेगी वही कई जगह निर्दलीयों का दबदबा होने के चलते तोड़फोड़ की राजनीति भी शुरू होगी।
कांग्रेस ने चारों जिलों में प्रधान पदों के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू करते हुए पार्टी और समर्थक पार्षदों की बाड़ेबंदी शुरू कर दी है। वहीं इन जिलों के कांग्रेस विधायकों प्रभारी मंत्रियों को भी जिला प्रमुख और प्रधान के चुनावों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Comment List