ओमीक्रोन को लेकर सरकार सतर्क, वैक्सीन की दोनों डोज लगने पर बूस्टर डोज की बात करेंगे: परसादी मीना
मंत्री ने कहा कि यह वायरस डेल्टा वायरस की तुलना में अधिक खतरनाक नहीं है।
जयपुर। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने ओमीक्रोन के खतरे को लेकर कहा कि राज्य सरकार ओमीक्रोन के खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क है। ओमिक्रोन वेरियंट के 4 और मरीज मिले हैं। जवाहर नगर निवासी पति पत्नी ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं।केन्या निवासी एक महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है।ये महिला दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती है। प्रताप नगर निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग में भी ओमिक्रोन वैरीअंट से ग्रस्त है। चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि प्रताप नगर निवासी बुजुर्ग की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है, जबकि एक मरीज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। मंत्री ने कहा कि यह वायरस डेल्टा वायरस की तुलना में अधिक खतरनाक नहीं है। केवल अमेरिका में एक मौत हुई है भारत में कहीं भी कोई मौत इस वायरस से नहीं हुई है।
दोनों डोज लगने के बाद बूस्टर डोज की बात करेंगे:
एक ओर जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना की तीसरी बूस्टर डोस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है तो वहीं राज्य के चिकित्सा मंत्री अब परिषद लाल मीणा की राय मुख्यमंत्री से अलग है प्रसाद लाल मीणा का मानना है कि पहले दोनों दोस्त लग जाए उसी के बाद तीसरी बूस्टर डोज की मांग करेंगे उन्होंने कहा कि अभी प्रदेश में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके दूसरी डोज नहीं लग पाई है ऐसे में सभी लोगों के दूसरी डोज लगने के बाद ही तीसरी दोस्त पर विचार किया जाएगा।
Comment List