तापमान माइनस से प्लस में
23 से बदलेगा मौसम का मिजाज
रात का तापमान कई जगह चार डिग्री से कम होने पर पाला गिरने से सब्जियों को नुकसान हुआ हैं।
जयपुर। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीती बुधवार रात तापमान माइनस के बजाए प्लस में दर्ज हुआ, लेकिन सर्दी से अधिक राहत नहीं मिल पाई। रात के तापमान के प्लस में दर्ज होने से खेतों में बर्फ की परत नहीं जमी, लेकिन सर्दी का असर बरकरार रहा। श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहे। कुछेक जगह छितराई बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि 23 जनवरी को तेज पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान सहित उत्तर व मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी मावठ की संभावना हैं। राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 21.8 और रात का तापमान 6.6 डिग्री दर्ज हुआ। राज्य के अनेक हिस्सों में शीतलहर का असर कम हुआ है। रात का तापमान कई जगह चार डिग्री से कम होने पर पाला गिरने से सब्जियों को नुकसान हुआ हैं।
कहां-कहां आया प्लस में तापमान
प्रदेश के लगभग सभी शहरों में बीती रात प्लस में रात का तापमान दर्ज हुआ है। चूरू में रात का तापमान माइनस 1.2 से बढ़कर 4.5, सीकर माइनस 1.5 से बढ़कर 4.5, फतेहपुर शेखावाटी माइनस 2.2 से बढ़कर 3.2 और करौली में माइनस 0.8 से बढ़कर 1.4 डिग्री रात का तापमान दर्ज हुआ।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List