
कांग्रेस ने की कुश्ती संघ को भंग करने की मांग
यौन शोषण के मामले का विरोध करना शुरु किया
महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और देश की महिलाओं के साथ ही महिला खिलाड़ियों को सुरक्षित बनाए जाने की आवश्यकता है।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता एवं औलम्पिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा कि महिला पहलवानों के आरोपों को गंभीरता से लेते हुए कुश्ती संघ को भंग करने की मांग की। सिंह ने कहा कि पहलवानों के आरोपों की जांच की जानी चाहिए। कांग्रेस नेता एवं मुक्केबाज विजेंदर सिंह तथा पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि पार्टी की पहली और महत्वपूर्ण मांग है कि कुश्ती संघ को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और देश की महिलाओं के साथ ही महिला खिलाड़ियों को सुरक्षित बनाए जाने की आवश्यकता है। देश की कुछ विशिष्ट महिला एथलीटों ने स्वयं के साथ होने वाले व्यवहार के खिलाफ तथा अन्य खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण के मामले का खुलकर विरोध करना शुरु किया।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एथलीट विनेश फोगाट ने दावा किया था कि महिला खिलाड़ियों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी थी। कांग्रेस नेताओं ने सवाल किया कि जब प्रधानमंत्री तक बात पहुंच गई थी, तो मोदी को बताना चाहिए कि उन्होंने इस मामले में कोई कदम क्यों नहीं उठाया। प्रधानमंत्री से महिला खिलाड़ी फोगोट द्वारा यौन शोषण की जानकारी मोदी को देने को लेकर विजेंदर ने कहा कि संघ के प्रमुख के खिलाफ उनके आरोप गंभीर है। प्रधानमंत्री की शांति निंदनीय है। इस मामले की जांच की जानी चाहिए।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List