विधानसभा का बजट सत्र आज से

81 विधायकों के त्याग पत्र संबंधित प्रकरण

विधानसभा का बजट सत्र आज से

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत करेंगे।

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में इस सरकार का आखिरी बजट सत्र सोमवार 11 बजे से शुरू होगा। विपक्ष के सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी के बीच सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र शुरू होने से पहले पक्ष-विपक्ष हां पक्ष और ना पक्ष लॉबी में अपनी रणनीति तैयार करेंगे। वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र 11 बजे विधानसभा के आठवें सत्र में अभिभाषण देंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उषा शर्मा और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल का स्वागत करेंगे।

विधानसभा के मुख्य द्वार पर आरएसी बटालियन राज्यपाल को राष्ट्रीय सलामी देगी। इसके बाद सदन के अंदर उनके अभिभाषण की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्यपाल विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन भी करेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस सरकार का यह पांचवा और अंतिम बजट सत्र होगा। चुनावी साल में पेश हो रहे इस बजट में लोक लुभावनी घोषणाएं की जाएंगी। वहीं, विपक्ष सत्तापक्ष को पेपर लीक प्रकरण, रीट परीक्षा, दुष्कर्म मामले, किसान जमीन नीलामी और कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर घेरेगा। सत्तापक्ष सत्र में राइट टू हेल्थ बिल, कोचिंग संस्थानों पर नियंत्रण के लिए विधेयक सहित एक दर्जन विधेयक पेश कर सकता है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार पुलिस की छापेमार कार्रवाई में जुआ खेलते 10 गिरफ्तार
सभी मामलों में कुल 4 हजार 750 रुपए की नकदी जब्त कर पांच अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
तीन धर्मों के 3 बड़े जमघट : कुंभ, हज और वैटिकन मास
अपने नापाक मंसूबों को खत्म करे पाकिस्तान, राजनाथ सिंह ने दी चेतावनी
चौपाटियों ने उड़ाई आवासन अधिकारियों की नींद, प्रतिमाह लाखों का घाटा
ट्रेकमैन की सर्तकता से टला हादसा, मेवाड़ को बूंदी व मंदसौर एक्सप्रेस को उपरमाल स्टेशन पर रोका 
साइबर फ्रॉड में जमा अपनी राशि वापसी के लिए करना पड़ा हाईकोर्ट तक संघर्ष
मोबाइल और रील्स का बच्चों पर गहरा असर