क्रिस हिपकिंस ने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

हिपकिंस पहली बार साल 2008 में संसद के लिए चुने गए थे।

क्रिस हिपकिंस ने न्यूजीलैंड के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

मंत्री के तौर पर उन्हें वर्ष 2020 में कोरोना महामारी से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा वह पुलिस मंत्रालय, शिक्षा और जनसेवा जैसे मंत्रालयों का भी जिम्मा संभाल चुके हैं।

वेलिंगटन ((एजेंसी))। न्यूजीलैंड में लेबर पार्टी द्वारा क्रिस हिपङ्क्षकस को नेता चुने जाने के बाद उन्होंने बुधवार को देश के 41वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। 

न्यूजीलैंड की सरकारी मीडिया आरएनजेड की रिपोर्ट के अनुसार हिपकिंस ने पद संभालने के बाद संकेत दिए हैं कि बढ़ती महंगाई से निपटना के मंत्रिमंडल की प्राथमिकता होगी। इसके अलावा श्री कारमेल सेपुलोनी को उप प्रधानमंत्री बनाया गया।

हिपकिंस पहली बार साल 2008 में संसद के लिए चुने गए थे। मंत्री के तौर पर उन्हें वर्ष 2020 में कोरोना महामारी से निपटने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके अलावा वह पुलिस मंत्रालय, शिक्षा और जनसेवा जैसे मंत्रालयों का भी जिम्मा संभाल चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेसिंडा अर्डर्न ने पिछले सप्ताह अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा था कि वह जानती हैं कि प्रधानमंत्री का पद काफी जिम्मेदारी है इसके लिए समर्पण की जरुरत लेकिन अब वह इसके साथ न्याय नहीं कर पा रही हैं, इसलिए पद छोड़ रही। उन्होंने कहा कि उनके कई साथी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभा सकते हैं।

Read More दुनिया की कम होती आबादी बनने जा रही है एक बड़ी समस्या 

Post Comment

Comment List

Latest News

220KV जीएसएस में तकनीकी खामी, शहर में हुआ ब्लैक आउट 220KV जीएसएस में तकनीकी खामी, शहर में हुआ ब्लैक आउट
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के हीरापुरा स्थित 220KV जीएसएस में शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे बड़ी तकनीकी खामी आ गई।...
कबीर खान की वेबसीरीज द फॉरगॉटन आर्मी में शाहरूख खान ने फ्री में किया था काम
चीन की कंपनी ने पाकिस्तान में बंद किया काम
अग्निवीर योजना में बदलाव को है तैयार : राजनाथ
राजस्थान देशभर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव के लिए रखता है अपनी सकारात्मक पहचान
IIS लिटरेचर फेस्टिवल मिराकी-2024  : स्टूडेंट्स ने ओपन माइक और फ्रेंच कविता पाठ में दिखाई क्रिएटिविटी 
सड़क हादसे में RPS राजेंद्र गुर्जर की मृत्यु, RPS अंजलि सिंह घायल, मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना