
दक्षिण कोरिया में मौसम विभाग ने जारी किया भारी हिमपात का परामर्श
तटीय क्षेत्र के लिए जारी किया गया है
रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर हिमपात के 5 सेमी या उससे अधिक तक पहुंचने का अनुमान होने पर यह परामर्श जारी किया जाता है।
इंचियोन। दक्षिण कोरिया के सोल और कुछ मध्यवर्ती हिस्सों में बर्फबारी के बाद भारी हिमपात का परामर्श जारी किया गया। मौसम एजेंसी कोरिया मौसम विज्ञान प्रशासन (केएमए) के अनुसार यह एडवाइजरी इंचियोन के आसपास के ग्योंगगी प्रांत के कुछ हिस्सों और दक्षिण चुंगचेओंग के तटीय क्षेत्र के लिए जारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे के भीतर हिमपात के 5 सेमी या उससे अधिक तक पहुंचने का अनुमान होने पर यह परामर्श जारी किया जाता है।
केएमए ने बताया कि तड़के भारी हिमपात हुआ, जिससे सड़कों पर बर्फ जमा हो गयी और सुबह आवागमन प्रभावित हुआ। लोगों से कहा गया है कि वह सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करे और भारी ट्रैफिक से बचने के लिए सामान्य से पहले काम पर निकल जायें।
Post Comment
Latest News

Comment List