टैंकरों से ऑयल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1.5 लाख नकद और हजारों लीटर ऑयल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर जिले की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने हाईवे पर टैंकरों से ऑयल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने गिरोह के 3 सदस्यों को धरदबोचा है।
जयपुर। राजधानी जयपुर जिले की शिप्रा पथ थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने हाईवे पर टैंकरों से ऑयल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने गिरोह के 3 सदस्यों को धरदबोचा है। आरोपियों में रसूल, गोपाल और अजहरूद्दीन है। पकड़े गए तीनों आरोपी अजमेर जिले के ब्यावर के निवासी बताए जा रहे हैं। टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब 30 हजार लीटर ऑयल से भरा हुआ टैंकर और चुराया गया करीब तीन हजार लीटर ऑयल व करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी आरोपियों के पास से बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक गिरोह के सदस्य ब्यावर में होटल की आड़ में बीच रास्ते में सील तोड़कर टैंकर से ऑयल चुराया करते थे। जब जयपुर स्थित ओसवाल कंपनी में आने वाले टैंकर का वजन किया गया था, उसमें ऑयल की मात्रा कम पाई गई। कंपनी की ओर से इसकी सूचना जयपुर की शिप्रा पथ थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू की तो पूरे गिरोह का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक गुजरात से ओसवाल कंपनी में ये टैंकर जयपुर आया करता था।
Comment List