कनाडा की संसद में उठाया हिंदूओं के खिलाफ फैल रही नफरत का मुद्दा

मंदिर पर हमला किया

कनाडा की संसद में उठाया हिंदूओं के खिलाफ फैल रही नफरत का मुद्दा

संसद में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने हमले की निंदा की और कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ फैल रही नफरत का मुद्दा उठाया। 

ब्रैम्पटन। कनाडा के ब्रैम्पटन में बीते दिनों एक प्रमुख हिंदू मंदिर गौरी शंकर मंदिर पर हमला किया गया। मंदिर में तोड़फोड़ के बाद खालिस्तान समर्थक नारे भी लिखे गए। इस बीच कनाडा की संसद में भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने हमले की निंदा की और कनाडा में हिंदुओं के खिलाफ फैल रही नफरत का मुद्दा उठाया।

हिंदूफोबिया बढ़ रहा है 
कनाडाई सांसद आर्य ने कहा कि देश में हिंदूफोबिया बढ़ रहा है और लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं पर लगातार घृणा अपराध के मामले बढ़ रहे हैं और हिंदू अब काफी दुखी है। आर्य ने कहा कि पहले यह सभी घृणा कार्य सोशल मीडिया पर होते थे, लेकिन अब यह शारीरिक हिंसा में बदल गए हैं। आर्य ने इसी के साथ कनाडा की सरकार से हिंदुओं की सुरक्षा की अपील की। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की तरह अब कनाडा में हिंदुओं को भी निशाना बनाया जा रहा है।

गोरीशंकर मंदिर पर हमला 
कनाडा के ब्रैम्पटन में 2 दिन पहले गोरीशंकर मंदिर पर हमला किया गया था और खालिस्तान समर्थक नारे भी लिखे गए थे। मंदिर की दीवारों पर खालिस्तानी नारे तो लिखे ही गए हिंदू विरोधी नारे भी लिखे गए। कनाडा में हिंदू और धर्म आधारित हमलों में इजाफा हुआ है। घृणा अपराधों में 72 फीसद तक का उछाल आया है। 

Tags: attack

Post Comment

Comment List

Latest News