भारत में लगी स्पुतनिक-वी वैक्सीन की पहली डोज, लोगों को एक खुराक के लिए खर्च करने होंगे 995.4 रुपए
भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन स्पुतनिक-वी भी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगी। भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टीके की एक खुराक के लिए करीब 1000 रुपए खर्च करने होंगे।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद अब एक और वैक्सीन स्पुतनिक-वी भी अगले सप्ताह से मार्केट में उपलब्ध होगी। भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टीके की एक खुराक के लिए करीब 1000 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी ने कहा कि इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज से जरूरी मंजूरी मिल गई है।
डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज ने बताया कि आयात की गई स्पुतनिक-वी वैक्सीन की एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपए है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा। टैक्स के बाद वैक्सीन की कीम 995.4 रुपए हो जाएगी। गौरतलब है कि इस टीके की दो डोज लगवानी जरूरी है, ऐसे में वैक्सीनेशन के लिए 2 हजार रुपए खर्च करने होंगे। डॉ. रेड्डीज लैब ने शुक्रवार को भारत में इस वैक्सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंग की। इस दौरान डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सापरा को हैदराबाद में स्पुतनिक-वी की पहली डोज लगाई गई।
बता दें कि रूस में बनी स्पुतनिक-वी की पहली खेप 1 मई को भारत पहुंच गई थी। डॉ. रेड्डीज लैब ने बताया कि इस टीके को 13 मई को सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी, कसौली से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने बताया कि अभी टीके की और खेप आयात के द्वारा आएगी, लेकिन आगे इसे भारतीय साझेदार कंपनियों के द्वारा ही उत्पादित किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि आगे जब यह टीका भारत में बनने लगेगा तो इसके दाम कम हो सकते हैं. कंपनी भारत में छह टीका बनाने वाली कंपनियों से इसके उत्पादन के लिए बात कर रही है।
Comment List