
तुर्की में भूकंप से मरने वालों की संख्या हुई 6,234
37,011 लोग घायल
र्की के दक्षिणी प्रांत कहरामनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और कहरामनमारस में फिर दोपहर बाद 01:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
अंकारा। तुर्की में विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,234 हो गयी है, जबकि अन्य 37,011 लोग घायल हुए हैं। आपदा एवं आपात प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने यह जानकारी दी। एफएडी ने एक बयान में कहा कि अब तक, 6,234 लोग मारे गए हैं और 37,011 नागरिक घायल हुए हैं।
तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहरामनमारस में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कुछ मिनट बाद देश के दक्षिणी प्रांत गजियांटेप में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया और कहरामनमारस में फिर दोपहर बाद 01:24 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप आया था।
Tags: earthquake
Related Posts
Post Comment
Latest News

02 Dec 2023 12:30:04
चुनाव आयोग को भेजे गए पत्र में उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग समन्वय समिति के अध्यक्ष जी निरंजन ने आयोग से...
Comment List