राहत की उम्मीद: प्रदेश में 75 दिन बाद नए रोगी कम, रिकवरी हुई ज्यादा, मौतें भी 17 दिन बाद 150 से कम

राहत की उम्मीद: प्रदेश में 75 दिन बाद नए रोगी कम, रिकवरी हुई ज्यादा, मौतें भी 17 दिन बाद 150 से कम

राजस्थान में कोरोना से जल्द राहत की उम्मीद जगी है। रोगियों की संख्या में और गिरावट आई है और रिकवरी दर, नए रोगियों के मुकाबले 75 दिन बाद बढ़ी है। शनिवार को प्रदेश में अब 13,565 नए रोगी आए, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 17481 हैं। प्रदेश में एक मार्च के बाद नए रोगियों की संख्या रिकवर होने वालों से ज्यादा ही बनी हुई थी।

जयपुर। राजस्थान में कोरोना से जल्द राहत की उम्मीद जगी है। रोगियों की संख्या में और गिरावट आई है और रिकवरी दर, नए रोगियों के मुकाबले 75 दिन बाद बढ़ी है। शनिवार को प्रदेश में अब 13,565 नए रोगी आए, जबकि रिकवर होने वालों की संख्या 17481 हैं। प्रदेश में एक मार्च के बाद नए रोगियों की संख्या रिकवर होने वालों से ज्यादा ही बनी हुई थी। इसके चलते एक्टिव केसों की संख्या दो लाख पार पहुंच गई थी, लेकिन पहली बार एक्टिव केसों में चार हजार से ज्यादा गिरावट हुई है। प्रदेश में अब एक्टिव केस 3,98,688 हैं। इससे अब अस्पतालों में मरीजों के दबाव कम होने की आस है। मौतें भी 17 दिन बाद प्रदेश में 150 के नीचे 149 हुई है। हालांकि इसे अभी कम होना नहीं कहेंगे, लेकिन संकेत जरूर हैं कि प्रदेश में अब मौतें भी जल्द घटेगी।

प्रदेश में संक्रमण दर चिंता का एक बड़ा विषय बना हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में 50,205 लोगों की जांचों में 13565 रोगी यानि संक्रमण दर 27 फीसदी रही। यह घटने की जगह बढ़ी है। जयपुर में शनिवार को पिछले दिनों के मुकाबले मरीज घटकर 2605 हैं। संक्रमण दर 23 हैं। इसके अलावा किसी भी जिले में लंबे समय बाद एक हजार पार नए रोगी नहीं है। हालांकि उदयपुर, जोधपुर, अलवर, कोटा की स्थितियां अभी खराब ही है, लेकिन मरीज पिछले दिनों के मुकाबले कुछ कम हैं।

किस जिले में कितने नए रोगी
जयपुर में 2605, उदयपुर में 957, जोधपुर में 875, अलवर में 751, कोटा में 701, झुंझुनूं में 575, भरतपुर में 570, अजमेर में 510, सीकर में 485, जैसलमेर में 482, बीकानेर में 447, चित्तौड़गढ़ में 430, राजसमंद में 420, दौसा में 366, चूरू में 309, सिरोही में 294, बाड़मेर में 284, गंगानगर में 266, भीलवाड़ा में 262, हनुमानगढ़ में 250, पाली में 235, झालावाड़ में 219, डूंगरपुर में 203, नागौर में 186, करौली में 158, बारां में 156, बांसवाड़ा में 117, बूंदी में 105, सवाईमाधोपुर में 102, टोंक में 93, प्रतापगढ़ में 87, जालोर में 37, धौलपुर में 28 नए संक्रमित हुए।

कहां कितनी मौतें
जयपुर में 41, उदयपुर में 12, जोधपुर-बीकानेर में 11-11, अलवर में 10, पाली में 7, भरतपुर-सीकर- अजमेर में 5-5, कोटा-झुंझुनूं में 4-4, राजसमंद-झालावाड़- गंगानगर में 3-3, हनुमानगढ़-भीलवाड़ा-टोंक में 2-2, सवाईमाधोपुर-बूंदी-चित्तौड़गढ़-बांसवाड़ा-प्रतापगढ़- नागौर में 1-1 मौतें हुई।

Post Comment

Comment List