बदनामी का डर, गैंगरेप पीड़िता नाबालिग ने की आत्महत्या

बदनामी का डर, गैंगरेप पीड़िता नाबालिग ने की आत्महत्या

रेप के बाद अश्लील वीडियो बनाए थे आरोपियों ने

कामां। नाबालिग 16 वर्षीय बालिका के साथ दो लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद बदनामी के डर से पीड़िता जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। कैथवाड़ा थाना ने पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाधिकारी रामनरेश मीणा ने बताया कि कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के पीड़ित 16 वर्षीय नाबालिक मृत बालिका के परिजनों ने थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर मामला दर्ज कराया। परिजनों ने बताया कि नाबालिग 16 वर्षीय पुत्री कुछ दिन पहले खेत पर कार्य करने गई थी जहां पास के ही गांव खोहरा निवासी हफीज और मनीष नाम के युवकों ने नाबालिग के साथ गैंग रेप कर अश्लील फोटो वीडियो बना लिए। साथ ही आरोपी बालिका को बार-बार धमकी देते थे कि तेरे फोटो वीडियो को वायरल कर देंगे और उससे धमकी देकर गैंगरेप की घटना को अंजाम देते थे। तंग आकर बालिका ने विरोध किया तो उन्होंने उसके फोटो वीडियो वायरल कर दिए। नाबालिग ने मानसिक रूप से परेशान होकर सदमे में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे सीकरी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अलवर अस्पताल में उपचार के दौरान बालिका की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक बालिका के शव को सोमवार रात्रि को कैथवाडा लेकर पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीकरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जहां मेडिकल बोर्ड से मृतक बालिका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार जनों को सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।

Post Comment

Comment List

Latest News