बलूचिस्तान के खुजदार में विस्फोट, दो लोगों की मौत, आठ घायल

बिलावल भूट्टो ने बताया आतंकी घटना

बलूचिस्तान के खुजदार में विस्फोट, दो लोगों की मौत, आठ घायल

उन्होंने कहा कि बम को चुंबक से वाहन के नीचे लगा रखा था और फिर एक रिमोट कंट्रोल उपकरण के माध्यम से विस्फोट को अंजाम दिया गया था।

क्वेटा। पाकिस्तान में बलूचिस्तान के खुजदार जिले में मंगलवार रात हुए विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए। इस घटना को विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने एक आतंकी घटना करार दिया है। समाचार पत्र डॉन ने खुजदार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) फहद खोसा के हवाले से बताया कि यह विस्फोट दो तलवार चौक के पास सुल्तान रोड पर हुआ। उन्होंने कहा कि बम को चुंबक से वाहन के नीचे लगा रखा था और फिर एक रिमोट कंट्रोल उपकरण के माध्यम से विस्फोट को अंजाम दिया गया था।

उन्होंने कहा कि विस्फोट में डॉन संवाददाता वाहिद शाहवानी के २० वर्षीय पुत्र नवीद शाहवानी और एक व्यापारी अमानुल्ला की मौत हो गई जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए। एसएसपी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि आतंवादियों ने व्यापारी को निशाना बनाकर इस घटना को अंजमा दिया था। विदेश मंत्री भुट्टो ने एक बयान में इस आतंकवादी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वालों का किसी देश या धर्म या मजहब से लेना-देना नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और यहां की सरकार आतंकवाद के खात्मे को प्रतिबद्ध है।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की और निर्दोष लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि, आतंकवादी निर्दोष लोगों को निशाना बना रहे हैं। आतंक और अराजकता द्वारा प्रांत को अस्थिर करने की साजिश को नाकाम किया जाएगा। सभी लोगों को आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए। हमें आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा।ज्ज् उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खुजदार में सुरक्षा को और पुख्ता करने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि पिछले महीने खुजदार में हुए इसी तरह के विस्फोट में दो पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

Read More गाजा में इजरायल की बमबारी से 212 विद्यालय प्रभावित : संरा

Post Comment

Comment List

Latest News

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी, 88 सीटों पर होगा चुनाव
इस चरण में 12 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों के लिए चुनाव होगा।
कैलाश चौधरी की नामांकन सभा में उमड़ी भीड़, वरिष्ठ नेताओं ने किया जनसभा को संबोधित
झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर बड़ी जीत दर्ज करेगा NDA: सुदेश महतो
मेक्सिको के 19 प्रांतों में फैली जंगलों में लगी आग, 42 स्थानों पर काबू 
लोकसभा आम चुनाव में प्रथम चरण के लिए 124 प्रत्याशियों के 166 नामांकन पाए गए सही
Delhi Liqour Policy : केजरीवाल को राहत नहीं, ईडी की हिरासत 1 अप्रैल तक बढ़ी
भाजपा पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर फहरायेगी परचम : दीयाकुमारी