पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चाकू से हमला, दोनों घायल
क्रॉस केस दर्ज
सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर गई जहां दोनों का उपचार जारी है । मामले में दोनों की ओर से एक दूसरे पर प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है ।
कोटा । मकबरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात लड़की के मामले में चल रही पुरानी रंजिश के चलते युवक पर चाकू से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है । इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। थाना अधिकारी लाइक अहमद ने बताया कि बजाज खाना निवासी इरशाद अंसारी और चश्मे की बावड़ी निवासी मतीन कुरैशी के परिवार के बीच लड़की के मामले को लेकर रंजिश चल रही है। इरशाद अंसारी की मकबरा थाना क्षेत्र में जूते की दुकान है वह बुधवार रात को करीब 8:30 - 9:00 बजे दुकान को बंद करने के बाद अपने घर जा रहा था कि रास्ते में मतीन कुरैशी ने उसे रोक लिया । दोनों के बीच कहासुनी के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट करते हुए सरिया व डंडों से हमला किया । इसी दौरान मतीन कुरैशी ने इरशाद पर चाकू से हमला कर दिया चाकू उसके पेट को चीरता हुआ निकल गया । वहीं इरशाद ने मतीन के सिर पर हमला करने का प्रयास किया जिससे उसके हाथ में लगने से हाथ फ्रैक्चर हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर गई जहां दोनों का उपचार जारी है । मामले में दोनों की ओर से एक दूसरे पर प्राणघातक हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है । अनुसंधान के दौरान सामने आया इरशाद अंसारी का भतीजा मतीन कुरैशी के बड़े भाई की पुत्री को लेकर भाग गया था जबकि उसकी कुरैशी समाज के हुए वैवाहिक सम्मेलन में शादी होने वाली थी इससे पूर्व वह उसे लेकर भाग गया था इसी बात को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश चल रही है।

Comment List