संभल में कोल्ड स्टोर की छत ढही, 20 से अधिक दबे
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड के जवान पहुंचे
गुरुवार को किसान आलू रखने के लिए कोल्ड स्टोर में आए थे तथा मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से कोल्ड स्टोर की छत ढह गई और दो दर्जन से अधिक किसान व मजदूर छत के मलबे में दब गए।
संभल। उत्तर प्रदेश में संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र में गुरुवार को एक कोल्ड स्टोर की छत ढहने से 20 से अधिक किसान और मजदूर मलबे में दब गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बदायूं जिले की सीमा पर स्थित ओरछी चौराहा से इस्लामनगर को जाने वाले रास्ते पर ए आर कोल्ड स्टोर है, जो काफी पुराना है। गुरुवार को किसान आलू रखने के लिए कोल्ड स्टोर में आए थे तथा मजदूर कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से कोल्ड स्टोर की छत ढह गई और दो दर्जन से अधिक किसान व मजदूर छत के मलबे में दब गए।
सूचना मिलने पर पुलिस और फायर बिग्रेड के जवान मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दोपहर दो बजे तक तीन व्यक्तियों को गंभीर हालत में मलबे से निकाला लिया गया था जिन्हें उपचार के लिए चंदौसी अस्पताल में भेजा गया है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जिला संभल एवं बदायूं के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदि अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
Related Posts
Post Comment
Latest News


Comment List