.png)
NEET PG RESULT: आरुषि नरवानी ने किया टॉप, 800 में से 725 अंक हासिल किए
2020 में शुरू की थी परीक्षा की तैयारी
आरुषि ने कहा कि उन्हें डॉक्टर नहीं बनना था, लेकिन इंटरमीडिएट में मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया था। 12वीं कक्षा में ही चिकित्सा की ओर रुख कर लिया था।
नई दिल्ली। नीट पीजी का परिणाम जारी हो चुका है। इसमें मेडिकल छात्रा आरुषि नरवानी ने टॉप किया है। जयपुर की रहने वाली आरुषि ने दिल्ली के वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज सफदरजंग अस्पताल से एमबीबीएस की डिग्री कर रही है। आरुषि को नीट पीजी परीक्षा में 800 में से 725 अंक मिले है।
नीट परीक्षा को लेकर नरवानी ने कहा कि मैंने 2020 में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। 12 और कभी 24 घंटे ड्यूटी करनी पड़ती है। इसके साथ पढ़ाई पर भी फोकस करती रही। आरुषि ने कहा कि उन्हें डॉक्टर नहीं बनना था, लेकिन इंटरमीडिएट में मेडिकल लाइन में अपना करियर बनाने का फैसला कर लिया था। 12वीं कक्षा में ही चिकित्सा की ओर रुख कर लिया था।
आरुषि नरवानी की मां डॉ. रिया नरवानी जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं वहीं उनके पिता डॉ. संजय नरवानी एक ENT सर्जन हैं।
Related Posts
.png)
Post Comment
Latest News

Comment List