पांच तस्करों से 5 क्विटंल गांजा बरामद

आपरेशन क्लीन स्वीप

पांच तस्करों से 5 क्विटंल गांजा बरामद

गिरफ्तार आरोपी लेखराज मीना उर्फ  मोनू, देशराज मीना सपोटरा करौली, साबिर खां व अमजद निवासी गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं।

जयपुर। आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने धौलपुर के बाड़ी इलाके में दबिश देकर पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में टीम ने तस्करों के पास से पांच क्विटंल गांजा पिकअप व लग्जरी कार भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी लेखराज मीना उर्फ  मोनू, देशराज मीना सपोटरा करौली, साबिर खां व अमजद निवासी गंगापुर सिटी सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं। एडिशनल कमिश्नर कैलाश चंद बिश्नोई ने बताया कि आरोपी ओडिशा से गांजा लाकर करौली होते हुए दिल्ली व जयपुर में सप्लाई करते थे। कांस्टेबल महेंद्र कुमार को ये सूचना मिली। इसके बाद एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने तस्करों की पहचान कर लोकेशन के आधार पर ट्रेस कर धौलपुर पुलिस के सहयोग से बाड़ी में पकड़ लिया।  पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर लेखराज बीटेक है। इसलिए वह तकनीकी संसाधनों को इस्तेमाल करने में मास्टर माइंड है। गांजा लाते समय आरोपी राजस्थान से रवाना होते समय नई सिम खरीदता था। उसके बाद ओडिशा से गांजा खरीदने के बाद नई सिम खरीद लेता था। रास्ते में एक दूसरे से संपर्क करने के लिए डोंगल से वाई-फाई यूज करते थे। सरगना लेखराज कार से पिकअप से करीब 15 से 20 किलोमीटर आगे चलता था। रास्ते में पुलिस की नाकाबंदी का भी ध्यान रखता था। तस्कर ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, यूपी, एमपी, राजस्थान होते हुए दिल्ली पहुंचते थे। तस्कार ओडिशा से सात हजार रुपए किलो के हिसाब से गांजा खरीदते और 14 हजार रुपए किलो के हिसाब से दिल्ली में सप्लाई करते थे। लेखराज करौली आकर रवि को देता था। इसके बदले में रवि को प्रति चक्कर 1.50 लाख रुपए देता था। 

Post Comment

Comment List

Latest News

बारिश थमी, मौसमी बीमारियों का खतरा : मलेरिया-डेंगू, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियां होने लगी हावी बारिश थमी, मौसमी बीमारियों का खतरा : मलेरिया-डेंगू, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियां होने लगी हावी
चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में इस साल एक जनवरी 2024 से अब तक डेंगू...
टेक्सटाइल सोर्सिंग मीट शुरू, उद्योग राज्य मंत्री केके विश्नोई ने किया उद्घाटन
कृभको और डेनमार्क की नोवोनेसिस कंपनी जैविक कृषि के प्रोत्साहन के लिए हुआ करार
अकीदत व ऐहतराम से निकला जुलूस-ए-मुहम्मदी
मुख्यमंत्री भजनलाल पीडियाट्रिक ब्लॉक और स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट का वर्चुअली करेंगे उद्घाटन 
हौसलों में उड़ान हो तो हर आसमां छोटा लगता है
ड्रेनेज सिस्टम फेल, खाली प्लॉट व बस्तियों में भरा पानी