.png)
संजय दत्त ने लियो की शूटिंग पूरी की
लियो में थलापती विजय लीड रोल में हैं
लियो एक मल्टीस्टारर फिल्म है। फिल्म लियो में विजय और संजय दत्त के अलावा गौतम वासुदेव मेनन, मनसूर अली खान, मसकिन, मेथ्यू थॉमस और अर्जुन सारजा नजर आएंगे। फिल्म लियो 19 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अपनी आने वाली फिल्म लियो की शूटिंग पूरी कर ली है।
दक्षिण भारतीय फिल्म लियो के कश्मीर शेड्यूल की शूटिंग हाल ही में पूरी कर ली गई है। शूटिंग खत्म होने के बाद संजय दत्त ने कश्मीर के एश्मुकाम दरगाह में शिरकत की और माथा टेका।
लियो में थलापती विजय लीड रोल में हैं। लियो एक मल्टीस्टारर फिल्म है। फिल्म लियो में विजय और संजय दत्त के अलावा गौतम वासुदेव मेनन, मनसूर अली खान, मसकिन, मेथ्यू थॉमस और अर्जुन सारजा नजर आएंगे। फिल्म लियो 19 अक्टूबर, 2023 को रिलीज होगी।
Tags: sanjay dutt
Related Posts
.png)
Post Comment
Latest News

प्रदर्शन के दौरान डॉक्टरों ने एक बार फिर बेरिकेट्स को पार करने की कोशिश की ओर इस पर पुलिस को...
Comment List