सीरिया में 2 अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट से हमला 

दस रॉकेटों ने गठबंधन सेना को निशाना बनाया

सीरिया में 2 अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट से हमला 

कमांड के अनुसार एक रॉकेट परिसर से करीब पांच किलोमीटर दूर एक घर पर गिरा जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया तथा दो महिलाओं और दो बच्चों को चोटें आईं हैं।

काहिरा। पूर्वोत्तर सीरिया के दीर एज-जोर गवर्नमेंट में अल-उमर तेल और कोनिको गैस क्षेत्रों में स्थित अमेरिकी ठिकानों पर रॉकेट से हमला किया गया। सूत्रों ने बताया कि कोनिको ठिकाने पर 8 रॉकेट दागे गए। रिपोर्ट में बताया किया कि रॉकेट हमले में कम से कम एक अमेरिकी कर्मी घायल हुआ है। एक अमेरिकी सूत्र ने बताया कि अमेरिकी वायु सेना ने हमले में इस्तेमाल किए गए तीन ड्रोनों में से दो को मार गिराया हैं।

इससे पहले यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि 24 मार्च को पूर्वोत्तर सीरिया में मिशन सपोर्ट साइट ग्रीन विलेज कंपाउंड में दस रॉकेटों ने गठबंधन सेना को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि हमले में कोई भी अमेरिकी कर्मी या गठबंधन का सदस्य घायल नहीं हुआ। हमले में अमेरिकी ठिकाने को निशाना बनाया गया था। कमांड के अनुसार एक रॉकेट परिसर से करीब पांच किलोमीटर दूर एक घर पर गिरा जिससे घर क्षतिग्रस्त हो गया तथा दो महिलाओं और दो बच्चों को चोटें आईं हैं। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि ईरान समर्थित मिलिशिया ने क्षेत्र में दूसरे अमेरिकी ठिकाने पर हमला करते हुए कई रॉकेट दागे लेकिन इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

 

Tags: attack

Post Comment

Comment List

Latest News