20 सालों से ग्रामीण ऊबड़ खाबड़ डगर पर चलने को मजबूर

ग्राम पंचायत जलोदा के ग्राम भिंडी का मामला, लंबे समय से मिसिंग लिंक सड़क का इंतजार

20 सालों से ग्रामीण ऊबड़ खाबड़ डगर पर चलने को मजबूर

भिंडी ग्राम से पंचायत मुख्यालय तक सीधा संपर्क सड़क नहीं है। करीब 3 किलोमीटर सड़क की आवश्यकता है। ग्रामीणों को 20 वर्षों से पंचायत मुख्यालय से जुड़ने का इंतजार है।

अरनेठा।  क्षेत्र की ग्राम पंचायत जलोदा के ग्राम भिंडी वासियों को पिछले 20 सालों से मिसिंग लिंक तीन किमी सड़क का इंतजार है। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को ऊबड़ खाबड़ रास्ते से आवाजाही करने को मजबूर है। कच्चे रास्ते से बचने के लिए ग्रामीणों को अरनेठा होते हुए 10 किलोमीटर की दूरी तय करने अपनी पंचायत मुख्यालय तक आवागमन करना होता है। स्वीकृति के अभाव में यह सड़क का काम अटका हुआ है। ग्रामीण रामसागर मीणा ने बताया ग्राम भिंडी ग्राम पंचायत जलोदा का एक गांव है। जहां ग्रामीणों को 20 वर्षों से पंचायत मुख्यालय से जुड़ने का इंतजार है। भिंडी ग्राम की करीब 12 सौ की आबादी है। भिंडी ग्राम से पंचायत मुख्यालय तक सीधा संपर्क सड़क नहीं है। करीब 3 किलोमीटर सड़क की आवश्यकता है। वैसे गांव शिक्षा की ओर लगातार अग्रसर हो रहा है। शिक्षित लोगों की संख्या भी ठीक-ठाक है लेकिन अपनी ग्राम पंचायत मुख्यालय से नहीं जोड़ने के कारण ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है या तो टेढ़े मेढे ऊबड़ खाबड़ रास्ते से आवाजाही करनी पड़ती है या फिर अरनेठा होते हुए 10 किलोमीटर की दूरी तय करने अपनी पंचायत मुख्यालय तक आवागमन करना होता है जिनके घरों में अपने वाहन नही हैं। सबसे ज्यादा उनको परेशानी आती हैं। पंचायत मुख्यालय से सीधा जुड़ाव नही होने से सरकार की योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचने में भी समय लगता हैं।

इनका कहना है 
लंबे समय से सड़क के माध्यम से पंचायत मुख्यालय से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें अभाव गांव वालों को आने जाने में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। जिम्मेदारों से आग्रह हैं कि आमजन से जुड़ी हुई इस समस्या का जल्द निस्तारण कर राहत प्रदान करे।
- शिवराज राठौड़, ग्राम भिंडी निवासी

मेरे पास पत्र आया था हमने सड़क की स्वीकृति हेतु भेज रखा है। स्वीकृति आएगी या नहीं अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
- अनुज मीणा, एईएन, पीडब्ल्यूडी विभाग लाखेरी

जलोदा पंचायत मुख्यालय से भिंडी ग्राम को मिसिंग लिंक सड़क से जुड़वाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों को इस सड़क के अभाव में भारी परेशानी हैं। क्षेत्रीय विधायक ने मामला विधानसभा में भी उठाया था। 
-नरेंद्र सिंह हाड़ा,  सरपंच , ग्राम पंचायत जलोदा

Read More जयपुर के डॉ. रविन्द्र सिंह राव ने की फिल्म अभिनेता प्रेम चोपड़ा के हृदय की जटिल टावी प्रोसीजर, प्रक्रिया के बाद तेजी से हो रहे स्वस्थ

गांव के सहयोग के लिए हमेशा तैयार हूं । लेकिन अभी मेरे पास मंत्री पद नही हैं। इनके मेरे पास जब जब लेटर आए हैं मैंने उनको तत्काल आगे पहुंचाया हैं । गांव वाले फिर जहां कहेंगे वहां लेटर फिर भेज देंगे । इनको पूरा जितना हो सकेगा सहयोग करेंगे।  
-रामनारायण मीणा, पीपल्दा विधायक 

Read More प्रवासी राजस्थानी दिवस : राज्यपाल बागड़े ने कार्यक्रम को बताया प्रवासियों से जोड़ने वाला महत्त्वपूर्ण मंच, कहा- ऐसे आयोजनों से न सिर्फ आपसी संवाद बढ़ता है, बल्कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं से प्रवासियों का गहरा जुड़ाव भी होता है मजबूत

Post Comment

Comment List

Latest News

पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़ पहले झुकी और अगले ही पल चूमने लगी जमीन, तेज हवा से तिनके की तरह उड़ गई स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की रेप्लिका, मूर्ति के गिरते ही मची भगदड़
ब्राजील के गुआइबा शहर में सोमवार, 15 दिसंबर 2025 को आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान लगभग...
नेशनल हेराल्ड मामला: अदालत ने गांधी परिवार को एफआईआर की कॉपी देने से किया इनकार
UNSC में भारत की पाकिस्तान का दो टूक, कहा-जम्मू कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्सा थे और रहेंगे…’ सिंधु जल संधि और इमरान खान को लेकर बोला तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर, इन अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
सोनिया गांधी ने उठाया संसद में महिला कर्मियों का मुद्दा, मानदेय बढाने और सामाजिक सुरक्षा की मांग की
ग्लोबल वायदा बाजार की नरमी के असर : दोनों कीमती धातुओं में गिरावट, जानें क्या है भाव
विपक्ष के विरोध के बीच "बीमा विधि संशोधन विधेयक-2025" लोकसभा में पेश