
प्रदेश में बदला मौसम, आंधी चलने के साथ चला बारिश का दौर
मध्यम तूफान आने की संभावना है
मौसम विभाग ने भी पश्चिमी विक्षोभ का भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में असर दिखने की संभावना व्यक्त की है।
जयपुर। प्रदेश में जयपुर सहित कई जिलों में मौसम बदला और आंधी चलने के साथ बारिश का दौर चला। जयपुर और आसपास के इलाकों में दोपहर बाद अचानक तेज हवाएं चली और बारिश हुई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे। मौसम बदलने के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहा। बारिश होने से सड़कों पर पानी बहने लगा। बारिश से तापमान में भी कमी आई है।
मौसम विभाग ने भी पश्चिमी विक्षोभ का भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग के जिलों में असर दिखने की संभावना व्यक्त की है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, अलवर, झुंझुनूं, सवाई माधोपुर और दौसा के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अलवर, जयपुर, टोंक, दौसा में सतही हवा के साथ मध्यम तूफान आने की संभावना है।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List