नौतपा होगा खण्डित, नहीं लगेंगे लू के थपेड़े
नौ दिन 25 मई से रोहिणी नक्षत्र में रहेगा सूर्य
23 से 26 मई के दौरान एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज आंधी और बरसात आने की संभावना है। आंधी-बारिश का अधिक असर बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर के कुछ भागों में रह सकता है।
जयपुर। नौतपा 25 मई से शुरू होगा, लेकिन इस बार नौतपा में आंधी-बारिश आने से इसके खण्डित होने की संभावना है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नौतपा 25 मई से दो जून के बीच आंधी-बरसात आने से सूर्य अधिक आग नहीं उगलेगा और लू के थपेड़े नहीं लगेंगे। आमतौर पर यह माना जाता है कि नौतपा में सूर्य नौ दिन तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है, इससे गर्मी अधिक पड़ती है। जानकारों का कहना है कि सूर्य वृष राशि में दस डिग्री पर आने पर चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश करता है। वृष राशि पृथ्वी तत्व की राशि है, इसलिए पृथ्वी तत्व राशि वृष में अग्नि तत्व के कारक सूर्य के आने पर सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ने से इन 9 दिन में ‘नौतपा’ अत्यधिक गर्मी की अवधि रहती है। यह माना जाता है कि नौतपा के दौरान यदि बरसात हो जाती है तो नौतपा खण्डित हो जाता है, इससे मानसून के कमजोर रहने की भी संभावना जताई जाती है।
23 से 26 मई के दौरान एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से तेज आंधी और बरसात आने की संभावना है। आंधी-बारिश का अधिक असर बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर के कुछ भागों में रह सकता है।
-राधेश्याम शर्मा, निदेशक, मौसम केन्द्र, जयपुर
Comment List