हाईटेक नकबजन गिरफ्तार 24 लैपटॉप बरामद

चोरी के लैपटॉप खरीदने वाले दो खरीदार भी पकड़े

हाईटेक नकबजन गिरफ्तार 24 लैपटॉप बरामद

गिरफ्तार निखिल तलवार शराब पीने और क्रिकेट पर सट्टा लगाने का आदी हैं। इन आदतों के चलते उसके परिजन उसे साथ नहीं रखते। इसके पास जब रुपए खत्म हो जाते हैंं तो खुद की बाइक से कॉलोनियों और खासकर पीजी क्षेत्र में निकलता है।

ब्यूरो/नवज्योति, जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने मंगलवार को शातिर हाईटेक नकबजन को गिरफ्तार कर चोरी के लैपटॉप खरीदने वाले दो खरीदारों को भी पकड़ा है। इनसे 24 लेपटॉप बरामद किए हैं। इन्होंने नकबजनी और चोरी की दो दर्जन वारदात कबूल की हैं। आरोपी लग्जरी लाइफ  स्टाइल जीने एवं क्रिकेट सट्टा खेलने के आदी हैं। गिरफ्तार निखिल तलवार (38) मालवीय नगर बगरू, राकेश कुमावत (25) गुर्जर की थड़ी मानसरोवर और शेरसिंह (50) भौंमियों का रास्ता जौहरी बाजार माणक चौक का रहने वाला है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश गोयल ने बताया कि 16 मई, 2023 को परिवादी अभिषेक ने रिपोर्ट दी कि 15 मई, 2023 को दिन में उसके घर से कोई चोर लैपटॉप चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर निखिल तलवार को पकड़ लिया। निखिल शातिर नकबजन एवं चोर है। इसने जयपुर शहर में करीब दो दर्जन घरों से दिन में लैपटॉप, नकदी और गहनों की चोरी की है। आरोपी निखिल की सूचना पर लैपटॉप खरीदने वाले राकेश और सोने के जेवर खरीदने वाले शेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया।

यह था मामला
गिरफ्तार निखिल तलवार शराब पीने और क्रिकेट पर सट्टा लगाने का आदी हैं। इन आदतों के चलते उसके परिजन उसे साथ नहीं रखते। इसके पास जब रुपए खत्म हो जाते हैंं तो खुद की बाइक से कॉलोनियों और खासकर पीजी क्षेत्र में निकलता है। वहां किसी मकान का गेट बन्द मिलता है तो उसके अन्दर घुसकर नकदी, लैपटॉप और जेवर चोरी कर बाइक से होटल में चला जाता है। चोरी के लैपटॉप को अपने परिचित राकेश को बेचकर रुपए लेकर ऑनलाइन क्रिकेट पर सट्टा लगाता है। वह सोने-चांदी के जेवर अपने अन्य साथी ज्वेलर शेरसिंह को बेचता है। वह पिछले 5-6 माह में मानसरोवर एवं आसपास के क्षेत्रों में होटल में रुका है। 

Post Comment

Comment List

Latest News

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब केवल बीएस-4 और उससे ऊपर के मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे
सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि दिल्ली में केवल बीएस-4 या उससे ऊपर मानक वाले वाहन ही चल सकेंगे। बीएस-3...
भारत–अर्जेंटीना कृषि सहयोग को नई मजबूती, कार्य योजना 2025-2027 पर किये हस्ताक्षर
मोदी के नेतृत्व एवं भजनलाल की मेहनत से राजस्थान कर रहा है विकास के नए आयाम स्थापित:​ डिप्टी सीएम दियाकुमारी
रेलयात्री कृपया ध्यान दें...लोकसभा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा एलान, ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा इतना शुल्क, जानें पूरा मामला
बुकिंग शुरू होते ही टाटा सिएरा ने बाज़ार में मचाया तहलका: पहले ही दिन 70,000 से ज्यादा ऑर्डर कन्फर्म
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु वेल्लोर दौरे पर, श्रीपुरम स्वर्ण मंदिर में किए दर्शन
गुणवत्ता में  5 दवाएं, एक मेडिकल प्रोडक्ट फैल, बेचने पर रोक लगाई