चाकसू के शीतला में हुई दिन दहाड़े फायरिंग को लेकर ग्रामीणों का धरना, 10 दिन पहले हुई थी घटना
आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
सर्व समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन की ओर से 10 दिन बाद भी अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है और पीड़ित परिवार दहशत में है।
चाकसू। चाकसू के शीतला में 10 दिन पूर्व युवक पर दिन दहाड़े हुई फायरिंग के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर ग्रामीणों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर टेंट लगाकर सुबह 11 बजे से धरना दे रहे है। धरना व प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर ACP संध्या यादव, शिवदासपुरा एवं सांगानेर सदर थाने के थानाधिकारी जाब्ते समेत पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाईश की। ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए है। ग्रामीणों ने SP को मौके पर बुलाने की मांग की। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कोई ठोस आश्वासन ग्रामीणों को नहीं मिला है। इससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति नाराज़गी है। लोगों ने धरना जारी रखने की बात कही है। लोगों का आक्रोश देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। पूर्व जिला परिषद सदस्य भूणाराम गुर्जर ने बताया कि 19 मई को दिन दिहाड़े चौसला गांव निवासी सियाराम गुर्जर पर फायरिंग की घटना हुई। वारदात में बाइक सवार 2 बदमाशो का एक CCTV फुटेज भी समाने आया, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से अब भी दूर हैं।
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List