कभी भी होने लगता है तनाव और काम में नहीं लगता ध्यान

तनाव होने पर व्यक्ति शारीरिक रूप से भी बीमार महसूस कर सकता है

कभी भी होने लगता है तनाव और काम में नहीं लगता ध्यान

तनाव में इमोशनली भी एग्जॉस्टेड फील होता और सिर में दर्द महसूस होता है सो अलग तनाव की स्थिति में किसी भी काम में ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है।

ऐसा शायद ही कोई होगा जिसे तनाव ना होता हो,आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और कभी ना खत्म होने वाला काम तनाव की वजह बनते हैं,तनाव होने पर व्यक्ति शारीरिक रूप से भी बीमार महसूस कर सकता है, तनाव में इमोशनली भी एग्जॉस्टेड फील होता और सिर में दर्द महसूस होता है सो अलग तनाव की स्थिति में किसी भी काम में ध्यान लगाना मुश्किल हो जाता है।

इसके अलावा देखा जाए तो तनाव कई स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का कारण बनता है,बहुत से लोगों को तनाव के कारण बाल झड़ने और शरीर के कई हिस्सों में दर्द की शिकायत भी रहने लगती है,ऐसे में अपने खानपान में आप ऐसी चीजों को शामिल कर सकते हैं जिनका असर स्ट्रेस कम करने में कमाल का नजर आता है।

डार्क चॉक्लेट
तनाव कम करने में डार्क चॉक्लेट  का असर देखा जाता है,अगर आपको तनाव महसूस होता है तो आप डार्क चॉक्लेट का सेवन कर सकते हैं,डार्क चॉक्लेट कॉर्टिसोल हार्मोन रिलीज को धीमा करता है ,जिससे तनाव कम महसूस होता है,इसमें फाइबर भी भरपूर मात्रा में होता है।

हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे केल और पालक स्ट्रेस कम करने वाले फूड्स में शामिल हैं,पत्तेदार सब्जियों में फोलेट और विटामिन होते हैं ,जो फील गुड केमिकल्स डोपामिन और सेरोटोनिन को प्रोड्यूस करने में मदद करते हैं।

सूखे मेवे
सूखे मेवों में बी विटामिंस, हेल्दी फैट्स और मैग्नीशियम की अच्छी मात्रा होती है,खासकर मैग्नीशियम स्ट्रेस को कम करने और रेग्यूलेट करने में सहायक साबित होता है, इस चलते तनाव की स्थिति में सूखे मेवों का सेवन किया जा सकता है।

बीज
चिया सीड्स और अलसी के बीजों का सेवन तनाव से मुक्ति दिलाने में सहायक साबित होता है,बीजों में ओमेगा.3 फैटी एसिड्स होते हैं जो सेल्युलर स्ट्रक्चर और फंक्शन में मदद करते हैं,इन बीजों को ग्रीक योगर्ट के साथ खाना फायदेमंद होता है।

एवोकाडो
एवोकाडो में एसेंशियल विटामिन और खनिज होते है,इनमें विटामिन सी, ई, के और बी.6 के साथ- साथ रिबोफ्लेविन,नियासिन, फोलेट, मैग्नीशियम और पौटेशियम की अच्छी मात्रा होती है,स्ट्रेस कम करने में एवोकाडो सुपरफूड साबित होते हैं।

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर में अंधड के साथ हल्की बारिश  जयपुर में अंधड के साथ हल्की बारिश 
राजधानी जयपुर में दोपहर तीन बजे तेज आंधी और हल्की बारिश दर्ज की गई..बीकानेर शहर के बाहरी इलाके में कुछ...
सांगानेर एयरपोर्ट पर बैग में बम रखा होने की धमकी
राकांपा ने जारी किया घोषणा-पत्र, महिलाओं को नौकरी में 50% आरक्षण देने का वादा
गहलोत सरकार में ओएसडी के बयान के बाद गरमाया फोन टैपिंग मामला: मोदी, भजनलाल ने उठाया मुद्दा, अब राठौड़ ने जांच कर दोषियों  कार्रवाई की मांग की
ARCA Hot Weather Under-17 Tournament : सार्थक-नयन माली के दम पर जीती कोडाई, मुकाबला 51 रनों से जीता
मतदान को लेकर उत्साह के साथ घरों से निकले लोग, बढ़ेगा वोटिंग प्रतिशत : शेखावत
सुप्रीम कोर्ट में लगी याचिका, NOTA को ज्यादा वोट मिले तो दुबारा हो चुनाव