5वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी,शिक्षा मंत्री कल्ला ने जारी किया परिणाम

14 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म

5वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, बेटियों ने मारी बाजी,शिक्षा मंत्री कल्ला ने जारी किया परिणाम

शिक्षा मंत्री ने बताया कि 97.30% नतीजा रहा, गर्ल्स का 97.50% और बॉयज का 97.13% परिणाम रहा।

जयपुर। प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा- 5), 2023 का परीक्षा परिणाम गुरूवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला द्वारा भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जारी किया गया। डॉ कल्ला ने बताया कि परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा। प्रदेश में इस परीक्षा में कुल 14,68,130 (चौदह लाख अड़सठ हजार एक सौ तीस) परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें 7,67,357 छात्र एवं 7,00,772 छात्राएं पंजीकृत थी। परीक्षा में सर्वाधिक संख्या में परीक्षार्थी 1,28,687 (एक लाख अठाईस हजार छः सौ सतासी) जयपुर जिले से शामिल हुए जबकि न्यूनतम संख्या में परीक्षार्थी 19.131 (उन्नीस हजार एक सौ इकतीस) जैसलमेर जिले से शामिल हुए।

कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 14.28.553 (चौदह लाख अठाईस हजार पांच सौ तिरपन) परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए है जिसमें से 7,45,316 छात्र तथा 6,83,237 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित की गई। परीक्षा में ग्रेडिंग प्रणाली का प्रावधान है। कुल सम्मिलित परीक्षार्थियों में से 2,71,679 (दो लाख इकहतर हजार छः सौ उनयासी) परीक्षार्थियों ने ए ग्रेड, 7.77.769 (सात लाख सतहतर हजार सात सौ उनहतर) परीक्षार्थियों ने बी ग्रेड, 3,68,817 (तीन लाख अडसठ हजार आठ सौ सत्रह) परीक्षार्थियों ने सी ग्रेड 10,288 (दस हजार दो सौ अठ्यासी) परीक्षार्थियों ने डी ग्रेड प्राप्त किया तथा 37,092 (सैतीस हजार बानवे) परीक्षार्थी पूरक घोषित हुए है। कुल 2485 परीक्षार्थियों का विविध कारणों से परिणाम रोका गया है जिसे बाद में जारी किया जाएगा। परीक्षा में अनुतीर्ण का प्रावधान नहीं है. अतः पूरक घोषित परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा के पश्चात आगामी कक्षा में क्रमोन्नत किया जाएगा।

कुल परीक्षा परिणाम 97.30 प्रतिशत रहा तथा वर्ष 2022 की 5 वीं परीक्षा का परिणाम 95.37 रहा था। परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ कल्ला ने कहा कि परीक्षा परिणाम में बालिकाएं अव्वल रही हैं, छात्रों का परीक्षा परिणाम भी गत वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है। शिक्षा मंत्री ने परीक्षा परिणाम जारी करने के बाद पांचवी कक्षा के छात्र निशांत नाथ बीकानेर एवं फैज़ अंसारी को दूरभाष पर बात की और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ कल्ला ने विद्यार्थियों समय प्रबंधन करने, खेल कूद गतिविधियों से जुड़ने और मोबाइल से दूर रहने की अपील की। परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल के 5वीं -8वीं पेज के रिजल्ट टैब में उपलब्ध रहेगा।

ग्रेडिंग सिस्टम रहेगा
आठवीं की तरह ही पांचवीं कक्षा में भी स्टूडेंट्स के ग्रेडिंग का सिस्टम रहेगा। 86 प्रतिशत से सौ प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट को ए ग्रेड मिलेगा, जबकि 71 से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को बी ग्रेड दिया जाएगा। सी ग्रेड के लिए 51 से 70 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। डी ग्रेड लाने वाले स्टूडेंट्स के 33 से 50 प्रतिशत अंक होंगे। इससे कम अंक वाले स्टूडेंट्स को ई ग्रेड दिया जाएगा। ऐसे स्टूडेंट्स को सप्लीमेंटरी एग्जाम देना होगा।

Post Comment

Comment List

Latest News

आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी आरक्षण चोरी का खेल बंद करने के लिए 400 पार की है आवश्यकता : मोदी
कांग्रेस ने वर्षों पहले ही धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो साल दर साल अपने...
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, पुलिस के 85 हजार अधिकारी-जवान सम्भालेंगे जिम्मा : साहू 
इंडिया समूह का घोषणा पत्र देखकर हताश हो रही है भाजपा : महबूबा
लोगों को डराने के लिए खरीदे हथियार, 2 बदमाश गिरफ्तार
चांदी 1100 रुपए और शुद्ध सोना 800 रुपए महंगा
बेहतर कल के लिए सुदृढ ढांचे में निवेश की है जरुरत : मोदी
फोन टेपिंग विवाद में लोकेश शर्मा ने किया खुलासा, मुझे अशोक गहलोत ने उपलब्ध कराई थी रिकॉर्डिंग