सुवालका बिल्डिंग के पीछे ट्रेलर की चपेट में आने से मजदूर की मौत , 3 घायल
घायल एमबीएस अस्पताल में भर्ती
गोविंद केवट दो साल से ठेकेदार के पास रेत खाली करने का काम करता था।
कोटा । कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में सुवालका बिल्डिंग के पीछे सोमवार को रेत से भरा ट्रेलर अचानक पलट गया जिससे उसकी चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई तथा तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। पुलिस निरीक्षक गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि गोविंद केवट (35) पुत्र रामकल्याण निवासी मडिया बस्ती कुन्हाड़ी का रहने वाला था। सुबह करीब 5 बजे घर से मजदूरी के लिए निकला था। बूंदी रोड पर सुवालका बिल्डिंग के पीछे रेत मंडी में ट्रेलर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। जबकि तीन मजदूर अशोक मीणा, रामअवतार मेघवाल व पवन कुमार ट्रेलर की चपेट में आने से घायल हो गए । घायलों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
प्रत्यक्षदर्शी रूपचंद केवट ने बताया कि गोविंद केवट दो साल से ठेकेदार के पास रेत खाली करने का काम करता था। सुबह टोंक से रेत से भरा ट्रेलर सुवालका बिल्डिंग के पीछे स्थित रेत मंडी पहुंचा । जहां गोविंद अपने 3 साथियें अशोक मीणा, रामअवतार मेघवाल व पवन के साथ रेत के ढेर के पास खड़ा था। ट्रेलर गाड़ी को पीछे ले रहा था उसी दौरान पिन टूटने से ट्रेलर अचानक पलटी खा गया। जिससे वहां खड़े चारों मजदूर ट्रेलर की चपेट में आ गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रेलर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें लेकर एमबीएस अस्पताल पहुंचे जहां गोविंद केवट ने सीपीआर के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि गोविंद की शादी 5 साल पहले हुई थी उसके 2 साल का लड़का है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है।
Comment List