थाने से फरार हत्या का आरोपी पांच घंटें में गिरफ्तार

संतरी लाइन हाजिर

थाने से फरार हत्या का आरोपी पांच घंटें में गिरफ्तार

आरोपी सुबह करीब साढ़े दस बजे संतरी को बाथरूम जाने के बहाने सलाखों से निकला और थाने की दीवार को फांद कर भाग गया।

कोटा। कबाड़ी फिरोज बैंडा हत्याकांड के आरोप में रिमांड पर चल रहा आरोपी  चाचा मुरली उर्फ सद्दाम किशोरपुरा थाने से संतरी को गच्चा देकर फरार हो गया। कोटा पुलिस ने  पीछा करते हुए  पांच घंटें में आरोपी को चंबल रिवर फ्रिंट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी  सुबह करीब साढ़े दस बजे  संतरी को बाथरूम जाने के बहाने  सलाखों से निकला और थाने की दीवार को फांद कर भाग गया। आरोपी के भागने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, एएसपी प्रवीन जैन सहित अन्य पुलिस अधिकारी थाने पर पहुंचे और स्थित के बारे में जानकारी के बाद ड्यूटी कर रहे संतरी राजेन्द्र को पुलिस अधीक्षक ने लाइन भेज दिया।
 
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी  को कबाड़ी  फिरोज बैंडा की हत्या के आरोप में 24 जून 2023 को निरुद्ध किया था। इसके बाद उसे नाबालिग मानते हुए बाल न्यायालय में पेश किया जहां से संप्रेषण गृह में भेजा गया। उस समय इसकी उम्र के कोई ठोस दस्तावेज नहीं मिलने के कारण नाबालिग समझा गया था, लेकिन डिप्टी एसपी अमर सिंह राठौड़ को उसकी उम्र पर कुछ शक होने के कारण उसके पूर्व में पढ़ाई करने वाले स्कूल का दस्तावेज मंगवाया गया। जिसमें उसकी उम्र हत्या के समय 18 साल तीन महीना थी। इस अधार पर आरोपी चाचा मुरली उर्फ सद्दाम निवासी कवरपुर जिला बूंदी को फिर से संप्रेषण गृह से पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर बुधवार को लाया गया । इसके बाद से वह थाने में बंद था। सुबह करीब नौ-दस बजे आरोपी ने संतरी राजेन्द्र कुमार को बाथरूम जाने के लिए कहा संतरी ने बैरिक से बाहर निकाला  इसके बाद वह मौका पाकर पुलिस कर्मचारियों के देखते-देखते ही दीवार फांद फरार हो गया। इसके बाद सूचना पर पुलिस थानाधिकारी हरलाल मीणा ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक ने आरोपी को पकड़नें के लिए दोपहर एक बजे 11 हजार रुपए के  इनाम की भी घोषणा कर दी थी। आरोपी को पकड़ने के लिए  टीम बनाई गई। टीम ने पीछा करते हुए रिवर फ्रिंट के पास से दबोच लिया।

Post Comment

Comment List

Latest News

पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी पूर्व कांस्टेबल के पास मिला 300 किलो सोना-चांदी
छापेमारी में लोकायुक्त पुलिस को सौरभ शर्मा के विभिन्न ठिकानों से अब तक करीब 300 किलो सोना-चांदी और कई करोड़...
ट्रूडो को झटका, सहयोगी दल एनडीपी शीघ्र लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
देश की ताकत उसकी युवा पीढ़ी के नवाचार और ऊर्जा में निहित है : शेखावत
अलविदा 2024 : रोडवेज में महिला और युवा यात्रियों को मिली राहतें, परिवहन विभाग में वाहन मालिकों को मिले स्मार्ट कार्ड
हादसे के बाद 150 शहरों की परेशानी, घनी आबादी से गुजरते गैस, पेट्रोल-डीजल से भरे सैकड़ों टैंकर
मैं आपकी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करने यहां आया : मोदी
कश्मीर में ‘चिल्लई कलां’ शुरू, हिमांक बिंदु से नीचे गया तापमान